Aadhaar Card: अपने आधार को बनाए और भी सुरक्षित, यहां जानें लॉक और अनलॉक करने का आसान तरीका

अगर आप भी अपने आधार कार्ड को मिसयूज होने से बचाना चाहते है तो ये खबर आपके आपके काम आ सकता है. दरअसल, आधार को सुरक्षित करने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 10:17 PM

Aadhaar Lock Unlock Process अगर आप भी अपने आधार कार्ड को मिसयूज होने से बचाना चाहते है तो ये खबर आपके आपके काम आ सकता है. दरअसल, आधार को सुरक्षित करने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी गई है. इसके तहत आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से अपने आधार की बायोमेट्रिक डिटेल्स लॉक कर सकते है.

कोई नहीं कर पाएगा आपके आधार का दुरुपयोग

इस सुविधा का उपयोग करके आधार कार्ड यूजर एक सीमित समय के लिए अपने बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक (Lock and Unlock) कर सकते हैं. इससे नागरिक के फिंगरप्रिंट्स और आइरिस जैसे महत्वपूर्ण बायोमेट्रिक डेटा की निजता और गोपनीयता की सुरक्षा हो जाती है. आधार लॉक की सुविधा से कोई भी अन्य व्यक्ति आपके आधार का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा. साथ ही आप अपने जरूरत के हिसाब से इसको फिर से अनलॉक भी कर सकते हैं.

लॉक करने के लिए 16 अंक का वीआईडी नंबर अनिवार्य

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार, आधार कार्ड को लॉक करने के बाद आधार नंबर के जरिए प्रमाणिकरण (Authentication) नहीं हो पाएगा. इस स्थिति में आप प्रमाणिकरण के लिए अपनी वर्चु्अल आईडी का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, अगर बायोमेट्रिक लॉक हैं, तो आधार कार्डधारक प्रमाणिकरण के लिए अपने बायोमेट्रिक यूज नहीं कर पाएंगे. यूआईडी को लॉक करने के लिए आपके पास 16 अंक का वीआईडी नंबर (VID Number) होना चाहिए. अगर आपके पास वीआईडी नहीं है, तो आप एसएमएस सर्विस या वेबसाइट के जरिए इसे जनरेट कर सकते हैं.

यहां जानें लॉक करने का प्रोसेस

– यूआईडीएआई की वेबसाइट जाएं और माय आधार (My Aadhaar) पर क्लिक करें. यहां आधार सर्विसेज में जाकर आधार लॉक/अनलॉक (Aadhaar lock/unlock)पर क्लिक करें.

– यहां आधार नंबर या वीआईडी (VID) दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें तथा सेंड ओटीपी पर क्लिक करे दें.

– अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें. फिर स्क्रीन पर दिखाए गए चार अंक के कोड को दर्ज करने के बाद ‘Enable’ पर क्लिक करें.

– प्रोसेस पूरी होने के साथ ही आपकी बायोमेट्रिक जानकारी लॉक हो जाएगी. लॉक करने के बाद आधारधारक अपनी यूआईडी, यूआईडी टोकन या एएनसीएस टोकन का उपयोग करके बायोमेट्रिक का उपयोग कर पाएंगे.

जानिए अनलॉक करने का प्रोसेस

– यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर आधार सर्विस में माय आधार टैब पर क्लिक करें.

– फिर आधार लॉक/अनलॉक पर क्लिक करें. अब अनलॉक यूआईडी (Unlock UID) का चुनाव करें और वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.

– फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करने के साथ ही सबमिट पर क्लिक करें.

– इसके साथ ही आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.

Also Read: Government Scheme: गाय, भैस और बकरी का पालन करने वालों को सरकार देगी आर्थिक मदद, यहां जानें पूरी स्कीम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version