23 जून से शुरू हो जायेगा भारत-दुबई अमीरात एयरलाइंस सेवा, यात्रा के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर से भारत के बुरी तरह प्रभावित होने के बाद कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं अब दुबई ने भारत के यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है. अमीरात एयरलाइन (Emirates Airlines) ने कहा कि वह 23 जून से भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के शहर से जोड़ने वाली उड़ानें फिर से शुरू करेगी. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक एयरलाइंस कंपनी जल्द ही बुकिंग शुरू करने वाली है.
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर से भारत के बुरी तरह प्रभावित होने के बाद कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं अब दुबई ने भारत के यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है. अमीरात एयरलाइन (Emirates Airlines) ने कहा कि वह 23 जून से भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के शहर से जोड़ने वाली उड़ानें फिर से शुरू करेगी. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक एयरलाइंस कंपनी जल्द ही बुकिंग शुरू करने वाली है.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि अमीरात दुबई की संकट और आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति द्वारा घोषित नवीनतम प्रोटोकॉल और उपायों का स्वागत करता है ताकि दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत से दुबई और उसके बाद यात्री यात्रा को सुरक्षित रूप से फिर से शुरू किया जा सके. यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का खास पालन किया जायेगा.
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को दुबई में संकट और आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति ने कहा कि वैध निवास वीजा वाले भारत के यात्रियों को, जिन्हें यूएई-अनुमोदित वैक्सीन की दो खुराक मिली है, उन्हें दुबई जाने की अनुमति दी जायेगी. उन्हें प्रस्थान से 48 घंटे पहले लिये गये आरटी-पीसीआर परीक्षण के नकारात्मक परीक्षण प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा.
Also Read: Petrol Diesel Price: फिर लग गयी तेल की कीमत में आग,जानें आपके शहर का भाव
एयरलाइंस कंपनी ने कहा कि हम 23 जून से इन प्रोटोकॉल के अनुसार दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत के यात्रियों को ले जाना फिर से शुरू करेंगे. हम स्थिति के विकास की निगरानी में उनके निरंतर प्रयासों और समुदाय की रक्षा और यात्रा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उचित दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल की घोषणा करने के लिए सर्वोच्च समिति को धन्यवाद देते हैं.
बता दें कि अमीरात ने भारत से यात्री उड़ानों को 6 जुलाई, 2021 तक के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि, यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो संशोधित प्रकाशित COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें इन यात्रा प्रतिबंधों से छूट दी गयी थी.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.