7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banking News India: FM निर्मला सीतारमण की बैंकों को नसीहत, ग्राहकों की सुविधाओं पर दें और ध्यान

Banking News Updates केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों को नसीहत देते हुए कहा कि बैंकों को अपने ग्राहकों की सुविधाओं पर और ध्यान देना चाहिए, ताकि लोन लेने वालों के लिये प्रक्रिया को अधिक सरल किया जा सके.

Latest Banking Sector News Updates केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को बैंकों को नसीहत देते हुए बड़ी बात कही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों को अपने ग्राहकों की सुविधाओं पर और ध्यान देना चाहिए, ताकि लोन लेने वालों के लिये प्रक्रिया को अधिक सरल किया जा सके.

ऋण मानकों के मामले मे नहीं बरते ढिलाई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हालांकि यह साफ किया कि बैंकों को ग्राहकों को कर्ज देने को लेकर ऋण मानकों के मामले मे कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच बैठक में बैंक कारोबार से संबंधित एक स्टार्टअप संस्थापक ने बाधा रहित कर्ज का सुझाव दिया.

स्टार्टअप की चिंता ज्यादा इक्विटी को लेकर: एसबीआई के चेयरमैन

वहीं, इस पर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि स्टार्टअप की चिंता ज्यादा इक्विटी को लेकर है और उन्होंने पर्याप्त इक्विटी होने पर ऋण देने का भरोसा दिलाया. बाद में उन्होंने सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिये सरकार की ऋण गारंटी कोष न्यास का भी जिक्र किया. जिसको लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि सवाल पूछने वाली महिला एक नये तरीके के उद्यम का संचालन कर रही है. उन्होंने बैंक समुदाय के लिये कुछ सुझाव दिये और उनके रुख को लेकर भी बात की.

बैंकों को ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है. लेकिन, यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक नहीं हो. यह आपको लेने की जरूरत नहीं है. हालांकि, आपको ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान रखना और अधिक से अधिक अनुकूल होने की जरूरत है.

बैंक में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया बढ़ने से चीजें होंगी आसान

वहीं, एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि बैंक में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया बढ़ रही है और पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रूप दिया जा रहा है. इससे चीजें सुगम होंगी. उन्होंने कहा कि बैंक अगले दो महीने में पूरी तरह से डिजिटल होगा. भरोसेमंद नकदी प्रवाह को देखते हुए छोटे कारोबार क्षेत्रों के लिए ऋण की वृद्धि व्यक्तिगत ऋण के आंकड़े तक पहुंच सकती है.

Also Read: मणिपुर में कांग्रेस पर गरजे नितिन गडकरी, बोले- पूर्वोत्तर के विकास को कभी नहीं दी प्राथमिकता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel