जान लेंगे SIP का 15x15x15 फॉर्मूला तो हर महीने पेंशन 1 लाख, 1 करोड़ अलग से

SIP: आम तौर पर आज की युवापीढ़ी जल्दी रिटायरमेंट लेकर आराम की जिंदगी बसर करना चाहती है. इसीलिए कैरियर सेट होते ही वह 25 से 30 साल की उम्र से बचत करना शुरू कर देती है. कई लोग 40 के बाद बचत की शुरुआत करते हैं.

By KumarVishwat Sen | September 7, 2024 2:56 PM

SIP: ‘बुढ़ापा बड़ा कष्टदायी होता है.’ ऐसा लोग कहते हैं और जमाने से कहते चले आ रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जमाने से लोग ऐसा क्यों कहते चले आ रहे हैं? नहीं न? हम बताते हैं कि आखिर, लोग ऐसा क्यों कहते हैं. वे इसलिए कहते हैं कि देश की अधिकांश आबादी के पास बुढ़ापा काटने भर के पैसे नहीं होते. जिनके पास पैसे होते हैं, उनका बुढ़ा मजे में कटता है. और केवल बुढ़ापा ही क्यों, जवानी भी मजे में ही बितता है. मगर, कैसे? इसका जवाब है कि अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई का थोड़ा हिस्सा एसआईपी के जरिए निवेश करेंगे, तो आपके पास भी बुढ़ापा काटने के लिए अच्छी-खासी रकम इकट्ठी हो जाएगी. लेकिन अगर आपने एसआईपी के 15x15x15 फॉर्मूले का इस्तेमाल कर लिया, तो आप निश्चित तौर पर करोड़पति बन सकते हैं और फिर रिटायर होने के बाद आपको हर महीने कम से कम 1 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी.. अब आप कहेंगे कि ये एसआईपी का 15x15x15 फॉर्मूला क्या है? आइए, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

पहले एसआईपी को जानिए

व्यवस्थित निवेश योजना को संक्षेप में एसआईपी कहते हैं. यह अंग्रेजी के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का संक्षिप्त शब्द है. एसआईपी कोई सरकारी योजना या किसी कंपनी का प्लान नहीं है, बल्कि आदमी व्यवस्थित तरीके से निवेश करने की जो योजना बनाता है, उसे ही एसआईपी कहते हैं. आजकल एसेट मैनेजमेंट कंपनियां यह काम करती हैं. वह लोगों को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश कराती हैं और इस निवेश पर बंपर रिटर्न मिलता है.

म्यूचुअल फंड क्या है?

अब आप कहेंगे कि ये म्यूचुअल फंड क्या है? हम आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए निवेश करने का एक पावरफुल तरीका है. इसके माध्यम से रिटायमेंट की उम्र के करीब पहुंचने से पहले आदमी खुद के लिए बड़ी रकम इकट्ठा कर लेता है. म्यूचुअल फंड से निवेशकों को मिलने वाला चक्रवृद्धि ब्याज लॉन्ग टर्म के निवेश पर बंपर रिटर्न देता है. ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि आप एसआईपी के जरिए किसी भी म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करते हैं. जैसे-जैसे आपके निवेश की रकम बढ़ती जाती है. तब आपको न केवल बाजार से बेहतर रिटर्न मिलता है, बल्कि बीते सालों में आपकी री-इन्वेस्टेड आमदनी पर भी रिटर्न मिलता है. यही क्यूमलेटिव इफेक्ट कंपाउंडिंग के माध्यम से पैसा जमा करने की असली ताकत है, जो केवल म्यूचुअल फंड्स में मिलता है.

एसआईपी का 15x15x15 फॉर्मूला किसके लिए फायदेमंद है?

आम तौर पर आज की युवापीढ़ी जल्दी रिटायरमेंट लेकर आराम की जिंदगी बसर करना चाहती है. इसीलिए कैरियर सेट होते ही वह 25 से 30 साल की उम्र से बचत करना शुरू कर देती है. कई लोग 40 के बाद बचत की शुरुआत करते हैं. जो लोग 25-30 साल की उम्र में बचत करना शुरू कर देते हैं, वे एसआईपी के जरिए 555 का फॉर्मूला अपनाकर करोड़पति आसानी से बन सकते हैं, लेकिन जो 40 की उम्र से बचत करना शुरू करते हैं, उनके लिए 15x15x15 का फॉर्मूला ही काम आएगा. इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके आप भी 55 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद 1 करोड़ रुपये जुटाकर हर महीने 1 लाख की पेंशन पा सकते हैं.

एसआईपी के 15x15x15 फॉर्मूला क्या है?

अगर आप 40 साल के हैं और 55 साल में रिटायर होना चाहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट पर अच्छी रकम भी चाहते हैं, तो एसआईपी के 15x15x15 फॉर्मूले के तहत आपको 15 साल तक के लिए हर महीने 15,000 रुपये निवेश करने होंगे. जब आप 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये निवेश करेंगे, तो आपको इस निवेश पर सालाना 15% ब्याज मिलेगा.

एसआईपी के 15x15x15 फॉर्मूले से कैसे होगी कमाई

एसआईपी के 15x15x15 फॉर्मूले के तहत आपको लगातार 15 साल तक किसी भी म्यूचुअल फंड में 15,000 रुपये जमा करने होंगे. इस 15x15x15 फॉर्मूले का आसान नियम यह है कि अपनी सैलरी का कम से कम 30 फीसदी हर महीने म्यूचुअल फंड में जमा करना है. मान लीजिए कि आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीने है और इसका 30 फीसदी आप म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं, तो वह 15,000 रुपये बैठता है. हर महीने 15,000 जमा करने पर एक साल या 12 महीने में आपके फंड में 1,80,000 रुपये जमा हो जाएंगे. अब 180,000 रुपये सालाना के आधार पर आप लगातार 15 साल तक जमा करेंगे, तो आपके फंड में 27,00,000 रुपये जमा हो जाएंगे. आपकी इस जमा राशि पर सालाना 15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलने पर आपके फंड में मूलधन और ब्याज समेत कुल रकम 1,00,27,601 यानी 1 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी.

हर महीने 1 लाख की पेंशन कैसे मिलेगी?

अब जबकि आप एसआईपी के 15x15x15 फॉर्मूले के तहत 15 साल तक 15,000 रुपये जमा करने के बाद आपके फंड में 1,00,27,601 होने के बाद आपको एक छोटा-सा काम करना होगा. वह यह है कि आपको अपनी इस रकम को सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान यानी एसडब्ल्यूपी में डालना होगा. इस प्लान को शुरू करते ही आपको हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी और आपका 1,00,27,601 की रकम सुरक्षित भी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: जवानों के जाने के बाद पत्नी और पैरेंट्स को मिलेगी पेंशन, क्या नियमों में किया जाएगा बदलाव?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version