India Export Data: नवंबर में भारत निर्यात दो प्रतिशत तक गिरा, आयात में भी आयी कमी

India Export-Import: निर्यात नवंबर में मामूली गिरावट के साथ 33.90 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 34.89 अरब अमेरिकी डॉलर था.

By Madhuresh Narayan | December 15, 2023 2:04 PM
an image

India Export-Import: नवंबर के महीने में भारत के आयात और निर्यात में मामूली गिरावट देखने को मिली है. भारत का निर्यात इस साल नवंबर में 2.83 प्रतिशत घटकर 33.90 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो एक साल इसी महीने 34.89 अरब अमेरिकी डॉलर था. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आई. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में आयात 4.33 प्रतिशत घटकर 54.48 अरब डॉलर रह गया, जबकि नवंबर 2022 में यह 56.95 अरब डॉलर था. देश का व्यापार घाटा नवंबर में 20.58 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-नवंबर अवधि में निर्यात 6.51 प्रतिशत घटकर 278.8 अरब डॉलर रहा. वहीं, इस अवधि में आयात 8.67 प्रतिशत गिरकर 445.15 अरब डॉलर रहा. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का निर्यात अच्छा रहा है.

Also Read: Indian Economy: सीआईआई का बड़ा दावा, 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

तेल आयात में गिरावट के कारण इस अवधि में आयात 8.67 प्रतिशत घटकर 445.15 अरब डॉलर रहा. अप्रैल-नवंबर में तेल आयात घटकर 113.65 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 139.29 अरब डॉलर था. व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर, अप्रैल-नवंबर में 166.35 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 189.21 अरब डॉलर था. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वैश्विक स्तर पर चुनौतियों को देखते हुए भारत का निर्यात अच्छा रहा है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-नवंबर अवधि में सभी प्रमुख निर्यात क्षेत्रों पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न व आभूषण, रसायन, वस्त्र तथा इंजीनियरिंग सामान में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इलेक्ट्रॉनिक, लौह अयस्क और दवा क्षेत्रों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई.

इस दौरान सोने का आयात 21 प्रतिशत बढ़कर 32.93 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. अप्रैल-नवंबर में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का आयात बढ़कर 57.83 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 51.89 अरब डॉलर था. सोने का आयात नवंबर में 6.24 प्रतिशत बढ़कर 3.44 अरब डॉलर हो गया. हालांकि इस महीने तेल का आयात 8.47 प्रतिशत घटकर 14.93 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक व्यापार प्रभावित हो रहा है, लेकिन हम भी निर्यात के मोर्चे पर डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई देशों की जीडीपी वृद्धि इतनी ऊंची नहीं है, ब्याज दर नरम नहीं हो रही है, वैश्विक संघर्ष बढ़ रहे हैं, इन मुद्दों के बावजूद, हम अच्छा कर रहे हैं. अक्टूबर में निर्यात 6.21 प्रतिशत बढ़ा था. आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के लिए सेवाओं के निर्यात का अनुमानित मूल्य 28.69 अरब डॉलर है, जबकि नवंबर 2022 में यह 26.93 अरब डॉलर था.

अप्रैल-नवंबर में निर्यात 220.66 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि अप्रैल-नवंबर 2022 में यह 208.30 अरब अमेरिकी डॉलर था. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का अनुमान है कि 2023 में वैश्विक व्यापार केवल 0.8 प्रतिशत बढ़ेगा. संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की रिपोर्ट के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव तथा बदलते व्यापारिक तरीकों के बीच 2023 में वैश्विक व्यापार में करीब पांच प्रतिशत की कमी आने की आशंका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version