IPO News India: निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका! आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी बायोकॉन बायोलॉजिक्स
IPO News कई दिग्गज कंपनियां मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार है और आने वाले वक्त में अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है. जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स अगले दो साल में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.
Biocon Biologics IPO News शेयर मार्केट से कमाई करने की सोचने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, कई दिग्गज कंपनियां मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार है और आने वाले वक्त में अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है. जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स अगले दो साल में आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. बायोकॉन बायोलॉजिक्स, बायोकॉन की एक सब्सिडियरी है.
कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन ने की घोषणा
कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स पूरी तरह एकीकृत वैश्विक बायोसिमिलर कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने हाल ही में वियाट्रिस इंक के बायोसिमिलर कारोबार के 3.33 अरब डॉलर यानि करीब 24,990 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं.
कंपनी अपने सफर को नए मुकाम तक ले जाने के लिए तैयार
मजूमदार-शॉ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम अपने सफर को नए मुकाम तक ले जाने के लिए तैयार हैं. वियाट्रिस के बायोसिमिलर कारोबार का अधिग्रहण पूर्ण-एकीकृत वैश्विक बायोसिमिलर कंपनी बनने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि इस नई संरचना के साथ बायोकॉन बायोलॉजिक्स का आईपीओ (Biocon Biologics IPO) अगले दो दशकों के भीतर आ जाने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि वित्तपोषण के पिछले दौर में इस कंपनी के कारोबार का मूल्य 4.9 अरब डॉलर आंका गया था और नया करार होने के बाद यह मूल्यांकन बढ़कर करीब आठ अरब डॉलर हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.