भारत के 6500 अमीर पलायन करने को तैयार, दुबई-सिंगापुर की ओर कर सकते हैं रुख
हेनले की वार्षिक प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट में अल्ट्रा रिच की श्रेणी में ऐसे लोगों को रखा गया है, जो किसी दूसरी जगह कम से कम एक मिलियन डॉलर या 8.2 करोड़ रुपये का निवेश करने में सक्षम हैं.
नई दिल्ली : दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से बढ़ने वाले भारत के लिए एक चिंताजनक बात है. वह यह कि इस साल भारत के करीब 6500 अरबपति वतन छोड़ने के लिए तैयार हैं. यह अनुमान एक रिपोर्ट में जाहिर किया गया है. रिपोर्ट में वर्ष 2023 के लिए जो आंकड़ा पेश किया गया है, अगर वह सच साबित हो जाता है, तो चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश होगा, जहां से इतनी बड़ी संख्या में अमीर पलायन करके दूसरे देश चले जाएंगे. हालांकि, बताया यह जा रहा है कि भारत के ये अरबपति दुबई और सिंगापुर की ओर रुख कर रहे हैं.
बड़ी संख्या में दूसरे देश में शिफ्ट हो जाएंगे लोग
हेनले की वार्षिक प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट में अल्ट्रा रिच की श्रेणी में ऐसे लोगों को रखा गया है, जो किसी दूसरी जगह कम से कम एक मिलियन डॉलर या 8.2 करोड़ रुपये का निवेश करने में सक्षम हैं. इस निवेश में किसी की परिसंपत्त, नकदी या शेयर जैसी चीजें शामिल हैं. इसमें देनदारियों को शामिल नहीं किया गया है. हेनले की रिपोर्ट में वर्ष 2023 के लिए जो आंकड़ा पेश किया गया है, वह अगर सच साबित होता है, चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश होगा, जहां से सबसे अधिक अति धनाढ्य लोग वतन छोड़कर दूसरे देश में शिफ्ट हो जाएंगे.
भारत समेत इन देशों से पलायन कर सकते हैं अमीर
हेनले की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल भारत छोड़ने वाले अमीरों के लिए सबसे पसंदीदा देश ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, अमेरिका और स्वीट्जरलैंड हो सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2023 में चीन, भारत, ब्रिटेन, रूस और ब्राजील दुनिया भर में पांच ऐसे देश हैं, जहां से अमीरों का सबसे अधिक पलायन हो सकता है.
Also Read: ADR Report: भारत के मुख्यमंत्रियों में जगनमोहन रेड्डी सबसे अमीर, ममता बनर्जी की संपत्ति सबसे कम
भारत में कुल 3.44 लाख से अधिक अमीर
मीडिया में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 के आखिर तक भारत के दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों की सूची में शामिल था और इसके साथ ही यह 10वें पायदान पर काबिज था. हेनले की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय भारत में कुल अमीरों की संख्या 3,44,600 है. इनमें से करीब 1078 ऐसे लोग हैं, जिनकी कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर से अधिक है. इसके अलावा, भारत के 123 लोग ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 1 बिलियन डॉलर या 8,200 करोड़ रुपये से अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.