17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजबूत आर्थिक वृद्धि की ओर बढ़ रहा भारत, देश में खुलेंगे 75 डिजिटल बैंक: निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार ने तय किया कि हम अपने लोगों पर टैक्स का बोझ नहीं डालेंगे. अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए हमने लोगों पर टैक्स नहीं लगाया. ‘कोविड टैक्स’ के रूप में किसी पर कोई बोझ नहीं पड़ा.

वाशिंगटन: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत आर्थिक वृद्धि की ओर बढ़ रही है. कोविड-19 महामारी से भारतीय अर्थव्यवस्था में स्पष्ट तौर पर मजबूत पुनरुद्धार हुआ है. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत इस दशक में मजबूत आर्थिक वृद्धि हासिल करेगा. सीतारमण यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक में भाग लेने आयी हैं.

कोरोना काल में नागरिकों पर टैक्स का बोझ नहीं डाला

वित्त मंत्री ने शोध संस्थान अटलांटिक काउंसिल के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार ने तय किया कि हम अपने लोगों पर टैक्स का बोझ नहीं डालेंगे. अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए हमने लोगों पर टैक्स नहीं लगाया. ‘कोविड टैक्स’ के रूप में किसी पर कोई बोझ नहीं पड़ा.

भारत में इस साल खुलेंगे 75 डिजिटल बैंक

उन्होंने कहा कि जब महामारी आयी, तो हमने महसूस किया कि अगर हमें अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए काम करना है, तो हमें इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर जोर देना होगा. इसलिए हमने कैपिटल एक्सपेंडीचर का रास्ता अपनाया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब हम डिजिटल बैंक की स्थापना करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. एक-दो नहीं 75 डिजिटल बैंक. इसी साल हम 75 डिजिटल बैंक की स्थापना करने जा रहे हैं.

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध से बढ़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टेंशन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कही ये बात
2030 मजबूत दशक होगा

वित्त मंत्री ने अमेरिकी लोगों को बताया कि कैसे लोगों ने भारत सरकार के साथ मिलकर सफलतापूर्वक कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिए लगाये गये ‘लॉकडाउन’ से उत्पन्न चुनौतियों का सामना किया और कैसे वे उससे सफलतापूर्वक निपट सके. उन्होंने कहा, ‘महामारी और उसके बाद पुनरुद्धार को ध्यान में रखते हुए जब हम भारत को देखते हैं, हम अपने सामने के दशक को देखते हैं. वर्ष 2030 एक मजबूत दशक होगा और भारत निश्चित रूप से तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.’


कोविड काल में भारत ने संरचनात्मक सुधार किये

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 से पहले और उसके बाद भारत ने कई संरचनात्मक सुधार किये. उसे आगे बढ़ाने के लिए महामारी को अवसर में बदला. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत ने महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने को लेकर जो कदम उठाये, वह अपने आप में अलग है. हमने मांग प्रबंधन पर आश्रित होने की बजाय आपूर्ति व्यवस्था से जुड़े सुधारों को आगे बढ़ाया. उन्होंने महामारी से पूर्व किये गये सुधारों में जीएसटी (माल एवं सेवा कर) और डिजिटलीकरण कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन का जिक्र किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें