केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 30 साल में 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत

विदेशों में रह रहे भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से गोयल ने कहा कि वे भारत में आने वाले निवेश को बढ़ाने में मदद देकर देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को भारत में अपार निवेश अवसरों की जानकारी दे सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | September 6, 2022 12:53 PM

सेन फ्रांसिस्को : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यहां भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से कहा कि वे ‘ब्रांड इंडिया’ के प्रतिनिधि के तौर पर काम करें और निवेशों को भारत की ओर आकर्षित करने में मदद करें. गोयल ने यहां सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अगले 30 साल में 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अभी भारत की अर्थव्यवस्था 3300 अरब डॉलर की है.

ब्रांड इंडिया के एम्बेसडर सकते हैं सीए

विदेशों में रह रहे भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट से गोयल ने कहा कि वे भारत में आने वाले निवेश को बढ़ाने में मदद देकर देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को भारत में अपार निवेश अवसरों की जानकारी दे सकते हैं. आप भारत और अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के अन्य हिस्सों के बीच सेतु बन सकते हैं. गोयल ने कहा कि आप ‘ब्रांड इंडिया’ के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ बन सकते हैं. उद्योग मंत्री ने सीए से कहा कि वे ‘भारत में निर्मित उत्पादों’ का उपयोग करें. इस तरह उत्पादों की विविधता और उस विरासत मूल्य का भी प्रदर्शन करें जिसकी कि भारत पेशकश करता है. उन्होंने आईसीएआई के सदस्यों से कहा कि वे हर अवसर और त्योहार पर भेंट देने के लिए भारत निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें.

ब्रिटेन के साथ एफटीए जल्द होने की उम्मीद

लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत जल्द पूरी होगी. गोयल ने यहां सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक स्तर पर बदलाव होने से इसमें (एफटीए को लेकर बातचीत पूरी होने में) कुछ हफ्तों का विलंब भले हो, लेकिन लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने के साथ मुझे उम्मीद है कि जो वक्त ज़ाया गया है हम उसकी भरपाई कर लेंगे.

जनवरी में भारत ने एफटीए पर शुरू की थी बातचीत

भारत के अधिकारी व्यापार समझौते पर बातचीत का समापन 31 अगस्त तक कर लेना चाहते थे, लेकिन ब्रिटेन में राजनीतिक स्तर पर हुए परिवर्तनों से इसमें और देरी हो सकती है. इसी साल जनवरी में दोनों देशों ने द्विपक्षीय कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने की खातिर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत औपचारिक रूप से शुरू की थी. उस वक्त ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन थे और ट्रस विदेश मंत्री थीं.

Also Read: दुनिया में तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था की स्पीड पर लग सकता है ब्रेक? जानें क्या कहते हैं Expert
दीपावली तक ब्रिटेन के साथ हो सकता है समझौता

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ब्रिटेन के साथ एफटीए की वार्ता आगे बढ़ चुकी है. मौजूदा व्यापार एवं निवेश मंत्री एनी मैरी के साथ हम नियमित संपर्क में हैं और हम भारत तथा ब्रिटेन के बीच अगले कुछ महीनों, संभवत: दीपावली तक समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं. वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत विश्व के आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बन गया है, जो इस बात से जाहिर होता है कि विश्व के नेता और विकसित देश भारत में व्यापार और निवेश बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं और द्विपक्षीय समझौते करना चाहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version