16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India: भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट, चालू वित्त वर्ष में 100 बिलियन डॉलर के FDI पर सरकार की नजर

FDI in India: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत में एफडीआई 101 देशों से आए है. देश को 2021-22 में अब तक का सर्वाधिक 83.6 अरब डॉलर का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ था.

FDI in India: भारत अपने आर्थिक सुधारों और कारोबार करने में सुगमता के प्रयासों के सहारे चालू वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित करने की दिशा में अग्रसर है. केंद्र सरकार ने शनिवार को यह अनुमान जताया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है.

भारत में 101 देशों से आए निवेशक

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में एफडीआई 101 देशों से आए है, जिसे 31 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में तथा 51 क्षेत्रों में निवेश किया गया. अपने आर्थिक सुधारों और कारोबार करने में सुगमता बढ़ाने के प्रयासों के बूते भारत चालू वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर का एफडीआई पाने की दिशा में बढ़ रहा है. देश को 2021-22 में अब तक का सर्वाधिक 83.6 अरब डॉलर का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ था.

अप्रैल-जून तिमाही में भारत में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 6 फीसदी गिरा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार ने उदार तथा पारदर्शी नीति अपनाई है, जिसमें ज्यादातर क्षेत्र स्वचालित मार्ग के जरिए एफडीआई के लिए खुले हैं. सुधार के कदम अनावश्यक अनुपालन बोझ को कम करने, लागत घटाने और कारोबारी सुगमता को बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 6 फीसदी गिरकर 16.6 अरब डॉलर हो गया.

Also Read: Mumbai: मुंबई में 1 अक्टूबर से टैक्सी, ऑटो-रिक्शा में सफर करना होगा महंगा, जानिए कितना बढ़ाया गया किराया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें