India Onion Export: भारत एक बार फिर से प्याज का निर्यात शुरू करने का प्लान बना रहा है. बताया जा रहा है कि घरेलू बाजार में नयी फसल आने से उपलब्धता सुधरने और कीमतों में नरमी आने के बाद सरकार धीरे-धीरे निर्यात पर पाबंदियों को कम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और भूटान को प्याज निर्यात करने की मंजूरी दी है. इसके अलावा मॉरीशस और बहरीन को भी प्याज निर्यात में छूट मिली है. बता दें कि इससे पहले दिसंबर के महीने में केंद्र सरकार ने कीमतों को काबू में करने के लिए प्याज के निर्यात की नीति को 31 मार्च, 2024 तक मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है. इसके साथ ही, प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दिया था. सरकार के द्वारा ये पाबंदी घरेलू बाजार में कीमतों को नियंत्रित करने और उपलब्धता को बढ़ाने के लिए किया गया था.
Read Also: Indian Economy: 2047 तक भारत बनेगा 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था! जी-20 शेरपा ने बताया फॉर्मूला
सरकार ने प्याज का बनाया बफर स्टॉक
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने पिछले महीने बताया था कि केंद्र ने चालू वित्त वर्ष के लिए रसोई के मुख्य खाद्य पदार्थ का बफर स्टॉक बनाने के लिए 5.10 लाख टन प्याज की खरीद की है. चालू वित्त वर्ष के लिए कुल 7 लाख टन प्याज में से अब तक 5.10 लाख टन की खरीद की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि शेष राशि – दो लाख टन – भी जल्द ही खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बीच, घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है – जो इस साल 8 दिसंबर से लागू हुआ.
भारत प्याज का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक
बता दें कि भारत पूरी दुनिया में प्याज का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. लगभग हर देश में प्याज लोगों के किचन में इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही, प्याज की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर महंगाई से जुड़े आंकड़ों और आमलोगों की जेब पर पड़ता है. दुनिया के कई देश प्याज की आपूर्ति के लिए पूरी तरह से भारत पर आश्रित हैं. इसमें अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मॉरीशस और बहरीन भी शामिल है. इसके साथ ही, कई अन्य देशों में भारतीय किसान प्याज का निर्यात करते हैं.