डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने नया डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन डाक पे शुरू किया है. इस एप्लीकेशन की बात करें तो इसको यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेज यानि यूपीआई के माध्यम भी जोड़ा गया है. इसका लाभ ये है कि तमाम दूसरे पेमेंट एप्लीकेशन की तर्ज पर ये भी पेमेंट लेने में सक्षम है. सरकार का मानना है कि इसके माध्यम से भारत के सुदूर इलाकों तक डिजिटल वित्तीय समावेश में सुविधा होगी.
डाक पे के लॉन्च के अवसर पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसे कठिन दौर में भारतीय डाक ने अपना काम बखूबी निभाया है. डाक पे के माध्यम से भारतीय डाक के काम को हर घर तक पहुंचाने में और मदद मिलेगी जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को होगा.
आगे केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस अनोखी सेवा से न सिर्फ लोग बैंकिंग सेवाएं ले पाएंगे बल्कि डाकविभाग से जुड़े उत्पादों की ऑनलाइन सेवा भी लोगों तक आसानी से पहुंच सकेगी. यही नहीं ग्राहक कई वित्तीय सेवाएं अपने घर पर भी ले सकते हैं.
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी बैंक खाते से अपने आईपीपीबी खाते में रकम भेज पाने में सक्षम होंगे. साथ ही किसी दूसरे खाताधारक से रकम उसी तरह से ली जा सकती है जैसे गूगल पे की तरह के एप्लीकेशन में भेजने का काम किया जाता है. यही नहीं ग्राहक खुदरा दुकानों पर की गई अपनी खरीदारी के लिए आसानी से इस पेमेंट एप के जरिए भुगतान भी कर सकते हैं.
Also Read: RBI ने बैंक अकाउंट खोलने के नियम में किया बदलाव, इन लोगों को मिलेगी राहत
डाक पे के जरिए डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर, क्यूआर कोड को स्कैन करके और यूपीआई के माध्यम से डिजिटल लेनदेन भी संभव हो सकेगा. इसके अलावा पेमेंट एप के माध्यम से यूजर घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने में सक्षम हो सकेंगे. साथ ही इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वालों को डाक उत्पादों की सेवाएं भी ऑनलाइन प्राप्त होंगी.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.