Forbes की इस लिस्ट में घट गईं भारतीय कंपनियां, लेकिन चीन फिर भी नहीं कर पाया मुकाबला
Forbes एशिया के बयान के अनुसार सूची विभिन्न प्रकार के मेट्रिक्स में दीर्घकालिक स्थायी प्रदर्शन वाली कंपनियों की पहचान करने के लिए तैयार की गयी है. ऋण, बिक्री, और आय-प्रति-शेयर वृद्धि जैसे क्षेत्रों में एकत्र किये गये डेटा का इस्तेमाल एक स्कोर तैयार किया गया था.
Forbes की लिस्ट में घट भारतीय कंपनियों की संख्या घट गयी है हालांकि चीन फिर भी मुकाबला नहीं कर पाया है. दरअसल पिछले हफ्ते फोर्ब्स एशिया ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ 200 मध्यम आकार की कंपनियों की लिस्ट जारी की है. यह 2022 की लिस्ट है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.
इस लिस्ट की बात करें तो ये सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियां हैं जिनका सालाना टर्न ओवर एक अरब डॉलर से कम है. इस साल 24 भारतीय फर्मों ने “बेस्ट अंडर ए बिलियन” लिस्ट में जगह बनायी है. पिछले साल भारत 26वें स्थान पर था. फोर्ब्स एशिया ने भारत को एशियाई देशों में चौथे स्थान पर जगह दी है जबकि चीन उससे एक स्थान पीछे है. चीन की सूची में 22 कंपनियां हैं.
ताइवान में कंपनियां 30 पर लिस्टिंग
Forbes की लिस्ट पर गौर करें तो ताइवान में सबसे बड़ी संख्या में कंपनियां 30 पर लिस्टिंग हैं. इसके बाद जापान में 29 और दक्षिण कोरिया में 27 हैं. सूची जो बिना रैंक की है, उसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 20,000 से अधिक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों की लंबी सूची से संकलित करने का काम किया गया था. इनकी वार्षिक बिक्री USD10 मिलियन से अधिक लेकिन USD1 बिलियन से कम आंकी गयी थी.
फोर्ब्स एशिया का बयान
फोर्ब्स एशिया के बयान के अनुसार सूची विभिन्न प्रकार के मेट्रिक्स में दीर्घकालिक स्थायी प्रदर्शन वाली कंपनियों की पहचान करने के लिए तैयार की गयी है. ऋण, बिक्री, और आय-प्रति-शेयर वृद्धि जैसे क्षेत्रों में एकत्र किये गये डेटा का इस्तेमाल एक स्कोर तैयार किया गया था. ये हाल के वित्तीय एक और तीन साल की अवधि में सबसे मजबूत था और इक्विटी पर सबसे मजबूत एक और पांच साल का औसत रिटर्न था.
Also Read: Rakesh Jhunjhunwala: रतन टाटा ने राकेश झुनझुनवाला पर कह दी बड़ी बात, बोले- इसलिए किये जायेंगे हमेशा याद
नये आंकड़ों के आधार पर
खबरों की मानें तो फोर्ब्स के द्वारा 11 जुलाई, 2022 तक सार्वजनिक रूप से दिये गये नये आंकड़ों के आधार पर पूरे साल के वार्षिक परिणामों का इस्तेमाल इसमें किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.