Covid-19 impact : चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 5.3 फीसदी सिकुड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, इंडिया रेटिंग्स ने जताया अनुमान

Covid-19 impact : इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India ratings and research) का भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) के चालू वित्त वर्ष (FY) 2020-21 में 5.3 फीसदी सिकुड़ने का अनुमान है. देश के इतिहास में यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की सबसे निचली वृद्धि दर होगी. रेटिंग एजेंसी ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में संकुचन का यह छठा अवसर होगा. रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) की वजह से उत्पादन की रफ्तार और स्तर पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है. आपूर्ति शृंखला और व्यापार शृंखला टूट गयी है. विमानन (Aviation), होटल (Hotel Industry) और आतिथ्य क्षेत्र (Hospitality) में गतिविधियां पूरी तरह ठप (हालांकि, अब कुछ गतिविधियां शुरू हो रही हैं) हो गयी हैं. ऐसे में, पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में आर्थिक गतिविधियों के सामान्य होने की उम्मीद नहीं है.

By Agency | June 24, 2020 4:40 PM
an image

Covid-19 impact : इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India ratings and research) का भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) के चालू वित्त वर्ष (FY) 2020-21 में 5.3 फीसदी सिकुड़ने का अनुमान है. देश के इतिहास में यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की सबसे निचली वृद्धि दर होगी. रेटिंग एजेंसी ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में संकुचन का यह छठा अवसर होगा. रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) की वजह से उत्पादन की रफ्तार और स्तर पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है. आपूर्ति शृंखला और व्यापार शृंखला टूट गयी है. विमानन (Aviation), होटल (Hotel Industry) और आतिथ्य क्षेत्र (Hospitality) में गतिविधियां पूरी तरह ठप (हालांकि, अब कुछ गतिविधियां शुरू हो रही हैं) हो गयी हैं. ऐसे में, पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में आर्थिक गतिविधियों के सामान्य होने की उम्मीद नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी ही और प्रत्येक तिमाही के दौरान भी अर्थव्यवस्था नीचे आएगी. हालांकि, एजेंसी का मानना है कि अगले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी और 5 से 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगी. रिपोर्ट कहती है कि आधार प्रभाव तथा घरेलू और वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति सामान्य होने की वजह से अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था वृद्धि दर्ज करेगी.

इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि 2020-21 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 5.3 फीसदी की गिरावट आएगी. रिपोर्ट कहती है कि यह देश के इतिहास में सबसे निचली जीडीपी की वृद्धि दर होगी. भारत के जीडीपी आंकड़े 1950-51 से उपलब्ध हैं. इसके अलावा, यह छठा अवसर होगा, जबकि अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी. इससे पहले, वित्त वर्ष 1957-58, 1965-66, 1966-67, 1972-73 और 1979-80 में भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट आयी थी.

इससे पहले, वित्त वर्ष 1979-80 में आर्थिक वृद्धि दर सबसे निचले स्तर पर गयी थी. तब देश की आर्थिक वृद्धि दर शून्य से 5.2 फीसदी नीचे थी. सरकार ने कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए 12 मई, 2020 को 20.97 लाख करोड़ रुपये यानी जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.

Also Read: जानिए, अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के प्रभाव से उबारने के लिए आरबीआई ने कब-कब उठाए बड़े कदम…

हालांकि, इंडिया रेटिंग्स की गणना के अनुसार, इस पैकेज का सीधा वित्तीय प्रभाव सिर्फ 2.145 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी का 1.1 फीसदी है. इसमें मौद्रिक उपाय और आम बजट के मौजूदा प्रस्ताव शामिल नहीं हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक पैकेज में ऋण और नकदी प्रबंधन के जो उपाय किए गए हैं और साथ में रिजर्व बैंक के पूर्व में घोषित उपायों से अर्थव्यवस्था के आपूर्ति पक्ष के मुद्दों को हल करने में मदद मिलेगी. रिपोर्ट कहती है कि कोविड-19 से संबंधित लॉकडाउन से पहले से ही भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग पक्ष की समस्या थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन और उसके अर्थव्यवस्था और आजीविका पर प्रभाव से उपभोक्ता मांग और प्रभावित हुई है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version