नई दिल्ली : भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ चौथा बहुत बड़ा हथियार जल्द ही मिलने वाला है. वैश्विक दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए भारत सरकार के पास आवेदन दिया है. जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि उसने भारत में अपनी एक डोज वाली कोरोना रोधी टीके के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है.
इससे पहले सोमवार को कंपनी ने कहा था कि वह भारत में अपनी एक डोज वाली कोरोना रोधी टीका लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए भारत सरकार के साथ बातचीत के लिए तत्पर है. जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 5 अगस्त 2021 को जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत सरकार को अपनी एक डोज वाली कोरोना रोधी टीके के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के सहयोग से कंपनी की एक डोज वाली कोरोना रोधी टीका भारत और दुनिया के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. बायोलॉजिकल ई हमारे ग्लोबल सप्लाई चेन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना रोधी टीके की सप्लाई में मदद करेगा. स्वास्थ्य अधिकारियों और संगठनों जैसे कि गावी और कोवैक्स के जरिए हम इसे और मजबूत करेंगे. आपातकालीन इस्तेमाल सबमिशन फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल के सुरक्षा डाटा के आधार पर दिया गया है.
तीसरे चरण के ट्रायल के परिणाम में दावा किया गया है कि कंपनी की एक खुराक वाला टीका 85 फीसदी तक सुरक्षा देता है. कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि वैक्सीन लगने के 28 दिनों के भीतर ये मृत्यु दर को कम करने और अस्पताल में भर्ती होने से भी रोकने में सक्षम है. बयान में कहा गया है कि हम महामारी को खत्म करने में मदद करने के लिए हमारी कोरोना रोधी टीके की उपलब्धता में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.