14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मार्च से फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को शुरू करेगी भारत सरकार

जुलाई, 2020 से करीब 35 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है. अब 27 मार्च से सभी वाणिज्यिक विमानों की शुरुआत की जायेंगी.

नयी दिल्ली: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को संचालित करने का फैसला किया है. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं (International Passenger Flight Services) को 27 मार्च से फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करीब दो साल से बंद

कोविड-19 महामारी (Covid19 Pandemic) की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करीब दो साल से बंद हैं. नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. देश में शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स (Sheduled International Flights) 23 मार्च, 2020 से स्थगित थीं.

‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन

हालांकि, जुलाई, 2020 से करीब 35 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है. अब 27 मार्च से सभी वाणिज्यिक विमानों की शुरुआत की जायेंगी. इसके तहत भारत से विमान उड़ान भरेंगे और अन्य देशों से भी विमान भारत आयेंगे.

Also Read: इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर जारी रहेगी रोक, डीजीसीए ने जारी किया नया आदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट

सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही एविएशन सेक्टर नयी ऊंचाई पर पहुंचेगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्टेकहोल्डर्स से विचार-विमर्श करने और कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है. उन्होंने कहा कि एयर बबल सिस्टम को भी उस दिन से खत्म कर दिया जायेगा.

विमानों की उड़ान पर को बढ़ाया गया

बता दें कि डीजीसीए ने पिछले दिनों एक सर्कुलर जारी कर 28 फरवरी तक विमानों की उड़ान पर रोक बढ़ाने का ऐलान किया था. इसे 26 मार्च की रात को 11:59 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 10 फरवरी 2022 को जारी यात्रा गाइडलाइंस को जारी रखा जायेगा. इसमें समय-समय पर संसोधन भी किये जाते रहेंगे.

Also Read: Corona Pandemic : इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन अब 28 फरवरी तक रहेगा जारी, DGCA ने दी जानकारी

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें