Loading election data...

Indian Railways: 3 मई तक नहीं उड़ेंगे फ्लाइट, ट्रेनें भी रहेंगी लॉक, जानें रेलवे की आगे की रणनीति

Indian Railways, IRCTC News, Lockdown, Flight status: विमान सेवा का संचालन, यानी 15 कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों से लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया. रेलवे के अनुसार यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है.

By Rajat Kumar | April 14, 2020 3:01 PM

Indian Railways, IRCTC News, Lockdown, Flight status: कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों से लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया. रेलवे के अनुसार यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार, प्रीमियम ट्रेन, मेल / एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी. विमान सेवा का संचालन, यानी 3 मई तक नहीं होगा. ऐसा तो तय हो गया है क्योंकि विमान कंपनियां बुक टिकट के ग्राहकों को टिकट कैंसिल का मैसेज उनके मोबाइल पर भेज रही हैं.

कोरोना के महाप्रकोप से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने देशवासियों को घर पर ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया था. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही ट्रेन और विमान सेवा को यात्रियों के लिए बंद है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त नहीं होगा, अब इसे आगे बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है.

Also Read: Lockdown: लॉकडाउन में धरती को हुए बड़े फायदे, जो शायद ही कभी संभव होता

लॉकडाउन के बाद ट्रेनें और विमान चलेंगी या नहीं, इस पर अब कोई असमंजस की स्थिति नहीं है. अब 3 मई तक लॉकडाउन है.

Also Read: लॉकडाउन : 70 हजार से अधिक परिवारों के खातों में दो-दो हजार की राशि भेजेगी बिहार सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version