Budget 2022 : निर्मला ने रक्षा क्षेत्र के लिए खोला पिटारा, चीन को घेरने की है बड़ी रणनीति

Budget 2022 News LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 पेश किया. कोओपरेटिव सोसायटी, कारपोरेट टैक्स, राज्य कर्मियों के लिए बजट खुशखबरी लेकर आई है. वहीं बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर बात नहीं की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 10:21 PM

मुख्य बातें

Budget 2022 News LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 पेश किया. कोओपरेटिव सोसायटी, कारपोरेट टैक्स, राज्य कर्मियों के लिए बजट खुशखबरी लेकर आई है. वहीं बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर बात नहीं की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

निर्मला ने रक्षा क्षेत्र के लिए खोला पिटारा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा क्षेत्र के लिए पिटारा खोल दिया है. चीन को घेरने के लिए सरकार ने बड़ी रणनीति बनायी है. इस पर अमल करने के लिए नौसेना के बजट में वृद्धि की गयी है.

रेलवे के लिए बजट में 1.37 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

आम बजट में भारतीय रेल के लिए 1.37 लाख रुपये के पूंजी निवेश का प्रावधान किया गया है. इसकी मदद से रेलवे की लंबित परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है.

विकास को मिलेगी रफ्तार - नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है. देश भर में बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की घोषणाओं का उन्होंने स्वागत किया.

बजट संभावनाओं से भरा है : पीएम नरेंद्र मोदी

वित्तीय वर्ष 2022-23 के आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट संभावनाओं से भरा है. देश में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

FICCI के अध्यक्ष ने क्‍या कहा

FICCI के अध्यक्ष संजीव मेहता ने कहा कि कारोबार के नज़रिए से दो चीज़े कंसिस्टेंसी ऑफ पॉलिसी और कंसिस्टेंसी ऑफ टैक्स रेट महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए मैं वित्त मंत्री का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने इसमें ज़्यादा बदलाव नहीं किए. नए टैक्स भी लागू नहीं किये गये हैं.

इस कालखंड का यह अमृत बजट

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस कालखंड का यह अमृत बजट है, आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है. ये बजट सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है, इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है.

बहुत समावेशी बजट : किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ये बहुत समावेशी बजट है, ये बजट गरीबों, गांव, पूर्वोत्तर के लिए है. इस बजट में वित्तीय क्षेत्र में काफी रिफॉर्म लाए गए हैं। जिस तरह से अर्थव्यवस्था में रिकवरी हुई है, उस तरह से ये बहुत अच्छा बजट है.

नई चुनौतियों के लिए इस बजट में समाधान

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सेवा, कृषि और चिकित्सा के क्षेत्र हमारी प्राचीन अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इन्हें नए सिरे से इस बजट में परिभाषित किया गया है. आने वाली नई चुनौतियों के लिए इस बजट में समाधान दिया गया है.

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि बजट में युवा, किसान, नौकरीपेशा के लिए कुछ नहीं है.

प्रधानमंत्री जी को बधाई :शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं, ये बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35% से अधिक राशि बजट में बढ़ाई गई है इससे अधोसंरचना विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं: ममता

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘पेगासस स्पिन बजट' करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इसमें देश के आम लोगों के लिए कुछ नहीं है. ममता ने ट्वीट किया कि बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है. बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है. ‘पेगासस स्पिन बजट' है.

रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट दी जाएगी. वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा खेती से जुड़े सामान को सत्ता कर दिया जाएगा.

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं

इनकम टैक्स स्लैब को लेकर यदि आप इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर बात नहीं की है. इसका अर्थ इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दें मिडिल क्लास इसमें बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहा था.

नल से पानी पहुंचाने के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार स्थिर और भरोसेमंद कर व्यवस्था के लिये प्रतिबद्ध है. 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाने के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

30 फीसदी टैक्स सरकार ने लगाया

डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स सरकार ने लगाया है. इसके अलावा वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी TDS भी लगाया जाएगा. यदि वर्चुअल एसेट को गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है तो टैक्स वह शख्स देगा जिसको वह virtual asset गिफ्ट के तौर पर मिली है. रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.

डिजिटल करंसी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का काम किया गया है.

कॉर्पोरेट टैक्स को घटाया गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने की घोषणा की है. दिव्यागों को भी कर राहत दी जाएगी. सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को घटाया है.

पूर्ण रूप से कागजरहित, ई-बिल व्यवस्था शुरू की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मंत्रालयों द्वारा खरीद के लिये पूर्ण रूप से कागजरहित, ई-बिल व्यवस्था शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और क्षमता बढ़ाने को लेकर 2,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क को स्वदेशी प्रौद्योगिकी- कवच के अंतर्गत लाया जाएगा.

टैक्‍स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्‍स देने वाले देश के लोगों का शुक्रिया. नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना सरकार की है. अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव हो जाएगी.

50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देने का काम किया जाएगा. इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा.

डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है. फिलहाल ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना है.

सार्वजनिक निवेश के बारे में वित्त मंत्री ने क्‍या कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है. फिलहाल ग्रीन बॉन्ड के माध्‍यम से पैसे जुटाए जाएंगे. सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना सरकार की है.

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा देने का काम सरकार करेगी. आगे उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च करने का काम सरकार करेगी. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी अधिक है.

5G की लॉन्चिंग वित्त मंत्री ने कही ये बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 पेश करते हुए कहा कि 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाने का काम किया जाएगा. सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए.

आतिथ्य सेवाओं में अभी तक सुधार नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लघु और मझोले क्षेत्र की आतिथ्य सेवाओं में अभी तक सुधार नहीं आया है.

उल्लेखनीय प्रगति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आकांक्षी 112 जिलों में से 95 प्रतिशत में स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.

बैटरी अदला-बदली नीति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है. इसलिए बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी.

खेती में ड्रोन का इस्‍तेमाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी किया जाएगा. किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव करने का काम किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि E-passports 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे. इससे नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी.

अगले तीन साल में सौ पीएम गति शक्ति टर्मिनल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन साल में सौ पीएम गति शक्ति टर्मिनल गठित किये जाएंगे. डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल' शुरू किया जाएगा. 2022-23 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष'' घोषित किया गया है.

किसानों की बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में शानदार प्रतिक्रिया मिली. तीस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले. उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी. रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिये नये उत्पाद विकसित करेगा.

North East का विकास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 पेश करते हुए कहा कि इस बार ऐलान किया गया है कि North East के विकास के लिए योजना लॉन्च होगी. इससे वहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधर होगा.

पीएम आवास योजना का जिक्र

2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है. इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड दिया जाएगा.

फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ने की बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ने का काम करें. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद सरकार की ओर से दिया जाएगा.

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी सरकार

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान उठाना पड़ा है. एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल करने का फैसला किया गया है. यही नहीं डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. वहीं मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू करने का काम किया जाएगा.

कोरोना काल में बच्‍चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में बच्‍चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. इसके लिए सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाये हैं. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार को सार्वजनिक निवेश और पूंजी व्यय से लाभ यह बजट वृद्धि को गति प्रदान कर रहा है. तिलहन उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिये योजना लायी जाएगी.

2014 से सरकार का ध्यान गरीबों और वंचित तबकों पर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एयर इंडिया के मालिकाना हक का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हुआ. एनआईएनएल (नीलाचल इस्पात निगम) के रणनीतिक खरीदारों को चुन लिया गया है. 2014 से सरकार का ध्यान गरीबों और वंचित तबकों पर है. सरकार मध्यम वर्ग को आवश्यक परिवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.

अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट

वित्त मंत्री ने बजट 2022 पेश करते हुए सदन को बताया कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा. केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है. उन्होंने कहा कि राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें.

युवाओं को मिलेगी नौकरी, 400 नई वंदेभारत ट्रेनें

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार करने का काम सरकार की ओर से किया जाएगा.

जल्द आएगा LIC का IPO

वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिल पाएगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद है. मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. वित्त मंत्री सीतारमण ने सदन को बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा.

पीएम गति शक्‍ति का जिक्र

निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत अपनी विकास यात्रा जारी रखेगा. उन्होंने पीएम गति शक्‍ति का जिक्र किया और कहा कि इससे देश सशक्‍त होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गतिशक्‍ति के 7 इंजन काम करेंगे.

भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है.

समग्र कल्‍याण हमारा लक्ष्‍य

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समग्र कल्‍याण हमारा लक्ष्‍य है. गरीबों की क्षमता बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में डिजिटल बजट पेश कर रहीं हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी हुई है.

देश में कोरोना की लहर 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम कोरोना का दंश झेल रहे हैं लेकिन कोरोना की जंग हम अच्छे से लड़ रहे हैं. कोरोना वैक्‍सीन ने लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. हम अमृत काल मना रहे हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं हैं बजट 2022

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 सदन के सामने पेश कर रहीं हैं.

हवाई यात्रा हो सकती है महंगी

हवाई यात्रा महंगी हो सकती है. विमान ईंधन की कीमत 8.5 प्रतिशत बढ़ चुकी है.

बजट 2022 से लोगों को राहत

वित्‍त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बजट 2022 से लोगों को राहत मिलेगी.

कैबिनेट की बैठक खत्म

कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. थोड़ी देर में बजट 2022 होगा पेश.

पीएम मोदी के साथ ये मंत्री भी हैं साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक में शामिल हैं.

कैबिनेट की बैठक जारी

पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे हैं. कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद बजट पेश होगा.

निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकीं हैं. वह कुछ देर में बजट 2022 लोकसभा में पेश करेंगी.

बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंचीं

बजट की प्रतियों को संसद भवन लाया गया है. कुछ देर के बाद वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2022 पेश करेंगी.

इन्होंने की राष्‍ट्रपति से मुलाकात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

निर्मला सीतारमण ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर ली

वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर ली है. थोड़ी देर में वह केंद्रीय बजट 2022 लोकसभा में पेश करेंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्‍ट्रपति भवन पहुंचीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्‍ट्रपति भवन पहुंच चुकीं हैं. 1 फरवरी यानी आज बजट 2022 पेश करेंगी.

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

बढ़त के साथ शेयर बाजार (stock market) आज खुले हैं. सेंसेक्स में 650 अंकों की उछाल नजर आ रही है. वहीं निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की उछाल हुई.

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हो चुकीं हैं. निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस केंद्रीय बजट 2022 पेश करेंगी.

हाथों में लाल बही खाता

वित्त मंत्रालय से निकलते समय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथों में लाल बही खाता नजर आ रहा था और उन्होंने चेहरे पर मास्‍क लगाये रखा था.

वित्त मंत्रालय से निकलीं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्रालय से निर्मला सीतारमण अब निकल चुकीं हैं. आज वो बजट 2022 पेश करेंगी.

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं 

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकीं हैं. 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी.

आज चौथी बार बजट पेश करने जा रहीं हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2022: आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट पेश करने जा रहीं हैं. 2014-15 के बाद से ही टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि उनकी ओर से टैक्स में किसी राहत की घोषणा की जा सकती है.

11 बजे शुरू होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण

बजट को लेकर सुबह 10:10 बजे कैबिनेट की बैठक सबसे पहले होगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद बजट लेकर वित्त मंत्री संसद पहुंचेंगी. ठीक 11 बजे उनका बजट भाषण शुरू हो जाएगा.

2020-21 में अर्थव्यवस्था में गिरावट अनुमान से कम रही : एनएसओ

कोविड संकट के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 में 6.6 फीसदी की गिरावट आयी. मई, 2021 के अनुमानों में कहा गया था कि 2020-21 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.3 फीसदी की गिरावट आयी है. एनएसओ ने सोमवार को जारी संशोधित आंकड़ों में कहा, ‘2020-21 और 2019-20 के लिए स्थिर कीमतों पर जीडीपी क्रमशः 135.58 लाख करोड़ और 145.16 लाख करोड़ रुपये है, जो 2020-21 के दौरान 6.6 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है, जबकि 2019-20 में ये 3.7 प्रतिशत बढ़ी थी.’

अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में 8.0 से 8.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी

भारतीय अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में 8.0 से 8.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में यह अनुमान लगाया गया है. 2022-23 का वृद्धि अनुमान इस धारणा पर आधारित हैं कि आगे कोई महामारी संबंधी आर्थिक व्यवधान नहीं आयेगा, मानसून सामान्य रहेगा और कच्चे तेल की कीमतें 70-75 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहेंगी. समीक्षा में कहा गया कि तेज टीकाकरण व आपूर्ति संबंधी सुधारों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था भविष्य की चुनौतियों से निबटने के लिए अच्छी तरह तैयार है. आर्थिक समीक्षा आम बजट से एक दिन पहले पेश की गयी. वित्त मंत्री मंगलवार को सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी.

चालू वित्त वर्ष यानी 2021-2022 के दौरान 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

आर्थिक समीक्षा में उम्मीद जाहिर की गयी है कि अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष यानी 2021-2022 के दौरान 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले सुधार का संकेत है. इसका मतलब है कि वास्तविक आर्थिक उत्पादन का स्तर 2019-20 के कोविड-पूर्व स्तर को पार कर जायेगा. कोविड संकट की वजह से 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि की जगह संकुचन दर्ज किया गया था.

अर्थव्यवस्था को कोविड संकट से उबारने के लिए वित्तीय समर्थन

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल के नेतृत्व वाले एक दल द्वारा तैयार इस दस्तावेज में कहा गया कि 2020-21 में अर्थव्यवस्था को कोविड संकट से उबारने के लिए वित्तीय समर्थन देना पड़ा. इससे राजकोषीय घाटा और सरकारी कर्ज बढ़ गये. हालांकि, 2021-22 में सरकारी राजस्व में जोरदार उछाल है. सरकार के पास समर्थन बनाये रखने और जरूरत पड़ने पर पूंजीगत खर्च बढ़ाने की वित्तीय क्षमता है.

बेहतर वृद्धि अनुमान से बाजार में उछाल

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले. आर्थिक समीक्षा के बाद इसमें और तेजी आयी. बेहतर वृद्धि अनुमान ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया. सेंसेक्स 58,257 तक पहुंच गया. बाद में यह 813 अंक की बढ़त के साथ 58,014 पर बंद हुआ.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version