UPI-PayNow: भारत का यूपीआई सिंगापुर के पे-नाऊ से जुड़ा, जानें आम उपभोक्ताओं को इससे क्या होगा फायदा
भारत का UPI का मिलाप आज सिंगापुर के PayNow से हो गया है. इस इवेंट के दौरान दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहें. चलिए जानते हैं इन दोनों के मिलाप से आम जनता को किस तरह से फायदा मिलने वाला है.
UPI-PayNow: यूपीआई का इस्तेमाल दुनियाभर में काफी बड़े पैमाने पर किया जाने लगा है. भारत में शुरुआत होने के बाद यह काफी तेजी से अन्य देशों तक भी पहुंचा है. लोग इसे जबरदस्त स्पीड और भुगतान करने के आसान तरीके की वजह से पसंद करते हैं. आज भारतीय UPI और सिंगापुर के PayNow के बीच आज बॉर्डर पार कनेक्टिविटी सर्विस की शुरुआत की गई. इस सर्विस की शुरुआत किये जाने के बाद दोनों ही देशों के बीच क्रॉस-बार्डर कनेक्टिविटी के तहत बेहद आसानी और तेजी के साथ पैसों का लेन-देन किया जा सकेगा. इस सर्विस का फायदा सिंगापुर में रह रहे भारतीयों को सबसे ज्यादा होगा. चलिए इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आम जनता को क्या होगा फायदा
भारत के UPI और सिंगापुर के PayNow के आपस में जुड़ने से दोनों ही देशों में रह रहे लोगों को काफी फायदा होने वाला है. दोनों ही देशों में रह रहे लोग काफी आसानी और तेजी के साथ सस्ती दरों पर पैसे भेज सकेंगे. अभी तक NRI UPI सर्विस के जरिये पेमेंट करने में असमर्थ रहते थे. ऐसा इस लिए था क्योंकि, यह सर्विस केवल भारतीय सिम कार्ड वाले फोन पर ही उपलब्ध थी. लेकिन, अब NRI और विदेशों में रहने वाले भारतीय NRI या NRO अकाउंट को इंटरनेशनल सिम के साथ लिंक करके आसानी से UPI के जरिए भुगतान कर सकेंगे. आम जनता के कुछ और फायदों की अगर बात करें तो UPI और PayNow के मिलने के बाद उन भारतीय छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. केवल यहीं नहीं बच्चों के अभिभावकों को भी उन्हें पैसे भेजने में आसानी हो जाएगी.
Also Read: भारतीय UPI से जुड़ा सिंगापुर का PayNow, दोनों देशों के प्रधानमंत्री बने गवाह, इन्हें होगा फायदा
प्रधानमंत्री ने सिंगापुर को दी बधाई
इस मौके पर सिंगापुर को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है. समय की कसौटी पर हमेशा खड़ी उतरी है. ‘UPI PAYNOW’ लिंक की शुरूआत आज दोनों देशों के लोगों के लिए एक ऐसा उपहार है जिसका वे उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे. मैं भारत और सिंगापुर के लोगों को इसकी बधाई देता हूं. यह लिंकेज दोनों देशों के लोगों को कम लागत वाला रीयल-टाइम भुगतान विकल्प प्रदान करेगा और प्रेषण में वृद्धि करेगा. इससे छात्रों, पेशेवरों, NRI और उनके परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.