इंडियाबुल्स समूह पर कथित साइबर हमला: साइबल
इंडियाबुल्स समूह पर एक रैनसमवेयर (एक प्रकार के इंटनेट वायरस) का कथित तौर पर हमला हुआ है और साइबर इंटेलीजेंस कंपनी साइबल के अनुसार साइबर हमला करने वाले ने कंपनी की अहम जानकारियां लीक करने की धमकी दी है.
नयी दिल्ली : इंडियाबुल्स समूह पर एक रैनसमवेयर (एक प्रकार के इंटनेट वायरस) का कथित तौर पर हमला हुआ है और साइबर इंटेलीजेंस कंपनी साइबल के अनुसार साइबर हमला करने वाले ने कंपनी की अहम जानकारियां लीक करने की धमकी दी है.
साइबल ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘‘ कंपनी की लीक की गयी जानकारियां ऐसे रैनसमवेयर का परिचालन करने वालों की ओर से एक धमकी लगती है. कंपनी से 24 घंटे में उनकी शर्तें मानने को कहा गया है, अन्यथा कंपनी की जानकारियां बड़े पैमाने पर लीक करने की धमकी दी गयी है.”
इस बारे में इडियाबुल्स की ओर से तत्काल कोई जवाब नहीं मिल सका है. ब्लॉग में कहा गया है कि पिछले डेटा लीक की तरह इस बार भी साइबल की शोध टीम ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के लीक हुए दस्तावेजों का आकलन किया और पाया कि उड़ाए गए दस्तावेजों में बैंक से जुड़ी बहुत संवेदनशील जानकारियां हैं. इसमें लेनदेन, वाउचर और बैंक प्रबंधकों को भेजे गए पत्र इत्यादि शामिल हैं.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.