Loading election data...

Indian Bank Share Price: सालभर में 88% से ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर आज फिर धड़ाम, जानें क्या है अपडेट

Indian Bank Share Price: सुबह 11.31 बजे सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत यानी 179.89 अंक गिरकर 72,463 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.26 प्रतिशत यानी 56.20 अंक गिरकर 21,967.15 पर था.

By Madhuresh Narayan | March 18, 2024 12:09 PM
an image

Indian Bank Share Price: आज सुबह बाजार की निराशाजनक शुरुआत हुई है. सुबह 11.31 बजे सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत यानी 179.89 अंक गिरकर 72,463 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.26 प्रतिशत यानी 56.20 अंक गिरकर 21,967.15 पर था. आज बाजार में बैंक निफ्टी 100 अंक गिरकर खुला जो अभी 56.25 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. इस बीच, निवेशकों को आज भी इंडियन बैंक के स्टॉक से निराशा हाथ लगी है. सुबह 11.40 बजे बैंक का स्टॉक 7.78 प्रतिशत यानी 42.25 रुपये गिरकर 500.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी दिन बैंक का स्टॉक 509.30 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, एक महीने में निवेशकों को 7.47 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है.

Indian bank share price

क्या था पिछले सप्ताह स्टॉक का हाल

पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान इंडियन बैंक के शेयरों में 6.18 प्रतिशत यानी 33.10 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को इंडियन बैंक का शेयर ₹495 पर खुला और ₹491.6 पर बंद हुआ. कारोबार बार के दौरान स्टॉक ₹517.9 के उच्चतम स्तर तक गया और 488.25 रुपये के निचले स्तर पर भी पहुंचा. इस दौरान इंडियन बैंक का बाजार पूंजीकरण ₹68749.04 करोड़ था. स्टॉक के लिए 52-सप्ताह का उच्चतम ₹573.45 था और 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹254.3 था. उस दिन इंडियन बैंक का बीएसई वॉल्यूम 224,194 शेयर था.

Also Read: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फिसले, जानें अपडेट

कैसा परर्फॉर्म कर रही है शेयर

इंडियन बैंक के शेयर ने पिछले छह माही आधार पर निवेशकों को 21.96 प्रतिशत यानी 90.50 रुपये प्रति शेयर का बेहतरीन रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में 88.91 प्रतिशत यानी 236.55 रुपये का रिटर्न दिया है. जबकि, पांच साल में कंपनी ने निवेशकों को 89.95 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 20 मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 266.05 रुपये थी. जून 2023 के बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version