Go First Insolvency: आर्थिक संकट में फंसी गो फर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए अप्लाई कर दिया है. इस एयरलाइन कंपनी पर बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक सहित कई प्रमुख बैंकों का काफी कर्ज है. बताते चलें कि मंगलवार को दिवालिया होने के लिए आवेदन करने वाले गो फर्स्ट पर फाइनेंशियल क्रेडिटर्स का 6,521 करोड़ रुपये बकाया है.
रॉयटर्स के मुताबिक, गो फर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए जो आवेदन किया है, उसमें बताया गया है कि ये 30 अप्रैल तक 6521 करोड़ रुपये में से किसी भी बकाये पर नहीं चूकी. गो फर्स्ट के फाइनेंशियल क्रेडिटर्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड और ड्यूश बैंक शामिल हैं. हालांकि, कंपनी की जो मौजूदा हालत है, उसके अनुसार ये बैंकों के लोन की पेमेंट करने में डिफॉल्ट हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, गो फर्स्ट पर लगभग विजय माल्या के बराबर ही कर्ज है. विजय माल्या ने अपनी बंद हो चुकी एयरलाइन किंगफिशर के लिए 6027 करोड़ रुपये का लोन लिया था जो बाद में ब्याज सहित बढ़ कर 9000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया था. उन पर आरोप लगा कि ये पैसा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और आयरलैंड सहित सात देशों में शेल कंपनियों को दिया गया था.
– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के कंसोर्टियम का गो फर्स्ट पर 1300 करोड़ रुपये का लोन है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एयरलाइन पर कुल एक्सपोजर 2,000 करोड़ रुपये है.
– वहीं, आईडीबीआई बैंक का भी एयरलाइन पर 50 करोड़ रुपये का लोन बकाया है.
– एक्सिस बैंक की बात करें तो एयरलाइन के पास क्रेडिट ऑफ सैंक्शन का एक लेटर है. हालांकि, इसमें लोन की डिटेल नहीं है.
– गो फर्स्ट ने कोविड संकट के दौरान शुरू की गई सरकार की इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत भी 1,292 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. इस योजना के तहत सरकार बैंकों द्वारा कंपनी को दिए गए लोन की गारंटी देती है.
– ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, वाडिया ग्रुप ने पिछले 15 महीने में एयरलाइन में करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
गो फर्स्ट द्वारा दिवालिया प्रक्रिया के लिए दिये आवेदन के अनुसार, सेंट्र्ल बैंक ऑफ इंडिया और ड्यूश बैंक जैसे बैंक भी गो-फर्स्ट के वित्तीय लेनदारों में शामिल हैं. इसके चलते, बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.45 (4.80%) की गिरावट के साथ 28.75 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 3.40 (1.81%) अंकों की गिरावट के साथ 184.70 स्तर पर, आईडीबीआई बैंक का शेयर 1.15 (2.10%) अंकों की गिरावट के साथ 53.70 के स्तर पर और एक्सिस बैंक का शेयर 11.60 (1.33%) की गिरावट के साथ 859.05 पर बंद हुआ.