प्रचलन में बंद होने के बाद भी 1 रुपये का नोट दिला सकता है आपको मोटी रकम, जानिए क्यों और कैसे
Indian Currency भारत सरकार की ओर से भले ही एक रुपया का नोट प्रचलन में बंद कर दिया गया है. बावजूद इसके आज भी इसकी कीमत बाजार में हजारों रुपये हो सकता है. ऐसा ही एक रुपया के नोटों का बंडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 45 हजार में बिक रहा है. इस नोट पर वर्ष 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ है. साथ ही इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है.
Indian Currency भारत सरकार की ओर से भले ही एक रुपया का नोट प्रचलन में बंद कर दिया गया है. बावजूद इसके आज भी इसकी कीमत बाजार में हजारों रुपये हो सकता है. ऐसा ही एक रुपया के नोटों का बंडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 45 हजार में बिक रहा है. इस नोट पर वर्ष 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ है. साथ ही इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है.
देश में एक रुपये के साथ बीस रुपये के पुराने नोट और सिक्के भी चलने बंद हो गए हैं, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये नोट हजारों-लाखों में बिक रहे हैं. बता दें कि 26 साल पहले भारतीय सरकार ने अपने करंसी नोट एक रुपया को बंद कर दिया गया था. 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई दोबारा शुरू हुई और यह नोट बाजार में प्रचलन में आ गया. हालांकि, कई लोगों के पास पुराने नोट अभी भी खत्म नहीं हुए हैं. एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस तरह के पुराने नोट बिक रहे हैं. जिस साल का आपको नोट चाहिए वो आप यहां से खरीद सकते हैं.
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक नोट ऐसा भी है, जो आजादी से पहले का है और उसकी बोली सात लाख रुपये तक लग चुकी है. इस तरह के नोट आपके पास भी हैं, तो आप भी मोटी रकम कमा सकते है. इसी तरह दशकों पुराने 1, 10, 100 और 500 रुपये के नोट ऑनलाइन बाजार में हजारों-लाखों रुपए में बिक रहे हैं. ज्यादातर नोटों के ऑर्डर की शिपिंग फ्री है, जबकि कुछ में शिपिंग चार्जेज लग रहा है. भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा, कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं है.
Upload By Samir
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.