24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर वैश्विक संभावनाओं के बीच मजबूत हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था, RBI ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर दी बड़ी चेतावनी

RBI Bulletin: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बुलेटिन में बताया है कि वैश्विक संभावनाओं के कमजोर होने के बीच, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. जबकि, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से राज्यों को बड़ा नुकसान होने वाला है.

RBI Bulletin: देश के शीर्ष बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बुलेटिन में बताया है कि वैश्विक संभावनाओं के कमजोर होने के बीच, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. आरबीआई ने दावा किया है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती, सार्वजनिक क्षेत्र के पूंजीगत व्यय के साथ घरेलू निजी खपत और निश्चित निवेश के कारण मिल रही है. इसके साथ ही, राज्यों को नई पेंशन स्कीम (NPS) की जगह पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने पर भारी वित्तीय कीमत राज्यों को चुकानी की चेतावनी दी है. गौरतलव है कि रिजर्व बैंक का पेंशन को लेकर ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी इसे हर राज्य में लागू करने की बात कह रही है. दूसरी तरफ, केंद्र सरकार के द्वारा भी एनपीएस में बदलाव पर सुझाव देने के लिए एक समिति का भी गठन कर दिया गया है. इसके साथ ही, कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में पेंशन एक मुद्दा भी है.

अर्थव्यवस्था की स्थिति पर बैंक ने क्या कहा

आरबीआई ने अपने बुलेटिन में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रकाशित एक लेख कहता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए नजरिया अनिश्चित बना हुआ है जो विभिन्न क्षेत्रों में वृहद-आर्थिक स्थितियों में विरोधाभास से प्रेरित है. लेख के मुताबिक, अमेरिका में गोल्डीलॉक्स (आर्थिक प्रणाली की आदर्श स्थिति) की उम्मीदें जोर पकड़ रही हैं जबकि चीन एवं यूरोप में सुस्ती को लेकर चिंता बनी हुई है. इसके मुताबिक, आक्रामक मौद्रिक सख्ती के असर में फैलाव हो रहा है और सेवा क्षेत्र भी आवास, बैंक उधारी एवं औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार में गिरावट का हिस्सा हो चुका है. लेख के मुताबिक, वैश्विक प्रगति की दृष्टि के रूप में वसुधैव कुटुंबकम की सोच के साथ भारत की जी20 अध्यक्षता और इससे मिले नतीजे उस परिवेश में अहम हो जाते हैं जहां वैश्विक आर्थिक गतिविधि तमाम क्षेत्रों में वृहद-आर्थिक स्थितियों में द्वंद्व के साथ अपनी रफ्तार खोती जा रही है.

Also Read: मुकेश अंबानी की बेटी Isha Ambani की सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप, अब तक बना चुकी हैं मोटा नेट वर्थ

देश में सुधर रही है आपूर्ति से जुड़ी प्रतिक्रियाएं

रिजर्व बैंक ने कहा है कि कमजोर वैश्विक संभावनाओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था निजी खपत और मजबूत सार्वजनिक क्षेत्र के पूंजीगत व्यय के साथ निश्चित निवेश जैसे घरेलू चालकों की वजह से ताकत हासिल कर रही है. आपूर्ति से जुड़ी प्रतिक्रियाएं सुधर रही हैं और प्रमुख मुद्रास्फीति भी अगस्त में एक महीने पहले के उच्चस्तर से कम हो गई. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई वाली एक टीम ने यह लेख लिखा है. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने कहा कि लेख में व्यक्त विचार लेखकों के हैं और उसके विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. इस लेख में भारत के अंतरिक्ष प्रयासों को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा गया है कि अंतरिक्ष उद्योग ने मौसम पूर्वानुमान, भू-वैज्ञानिक और समुद्र-विज्ञान अध्ययन, आपदा प्रबंधन और कृषि के अलावा देश की रक्षा और सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आरबीआई बुलेटिन के लेख में चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 के सफल अंतरिक्ष अभियानों का भी उल्लेख किया गया है.

राज्यों को पीछे ले जाएगी ओपीएस: आरबीआई

रिजर्व बैंक ने अपने लेख में दावा किया पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करना पीछे की ओर ले जाने वाला कदम है. इससे मध्यम से दीर्घावधि में राज्यों की वित्तीय स्थिति अस्थिर हो सकती है. शीर्ष बैंक के अधिकारी, रचित सोलंकी, सोमनाथ शर्मा, आर के सिन्हा, एस आर बेहरा और अत्री मुखर्जी ने अपने लेख में कहा है कि पुरानी पेंशन योजना के मामले में कुल वित्तीय बोझ नई पेंशन योजना (एनपीएस) का 4.5 गुना तक हो सकता है. नई पेंशन योजना को एक दशक से भी पहले पेंशन सुधारों के हिस्से के रूप में लागू किया गया था. शोध पत्र में व्यक्त विचार आरबीआई के नहीं हैं. हाल ही में राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने एनपीएस से ओपीएस की ओर स्थानांतरित होने की घोषणा की है. ओपीएस में परिभाषित लाभ (डीबी) है, जबकि एनपीएस में परिभाषित अंशदान (डीसी) है. जहां ओपीएस में अल्पकालिक आकर्षण है, वही मध्यम से दीर्घकालिक चुनौतियां भी हैं.

Also Read: भारत में बदल रहा FPI का मूड, निवेशकों ने 15 दिनों में निकाले 4,768 करोड़ रुपये, जानें कैसा रहेगा आगे का बाजार

राज्यों का वित्तीय कोष होगा अस्थिर

आरबीआई ने अपने लेख में दावा किया है कि राज्यों के पेंशन व्यय में अल्पकालिक कटौती ओपीएस को बहाल करने के निर्णयों को प्रेरित कर सकती है. यह कटौती लंबे समय में भविष्य में गैर-वित्तपोषित पेंशन देनदारियों में भारी वृद्धि से प्रभावित होगी. जबकि, राज्यों का ओपीएस पर लौटना एक बड़ा कदम होगा और मध्यम से दीर्घावधि में उनके राजकोषीय दबाव को अस्थिर स्तर तक बढ़ा सकता है. इसमें कहा गया है कि ओपीएस में वापस जाने वाले राज्यों के लिए तात्कालिक लाभ यह है कि उन्हें वर्तमान कर्मचारियों के एनपीएस योगदान पर खर्च नहीं करना पड़ेगा, लेकिन भविष्य में गैर-वित्तपोषित ओपीएस के उनके वित्त पर गंभीर दबाव डालने की आशंका है.

2040 तक जीडीपी पर पड़ेगा बड़ा दवाब

शीर्ष बैंक के लेख में कहा गया है कि राज्यों के ओपीएस पर वापस लौटने से वार्षिक पेंशन व्यय में 2040 तक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का सालाना सिर्फ 0.1 प्रतिशत बचाएंगे, लेकिन उसके बाद उन्हें वार्षिक जीडीपी के 0.5 प्रतिशत के बराबर पेंशन पर अधिक खर्च करना होगा. इसमें कहा गया है कि पूर्व में डीबी योजनाओं वाली कई विकसित अर्थव्यवस्थाओं को अपने नागरिकों की बढ़ती जीवन प्रत्याशा के कारण बढ़ते सार्वजनिक व्यय का सामना करना पड़ा है, और बदलते जनसांख्यिकीय परिदृश्य और बढ़ती राजकोषीय लागत ने दुनियाभर में कई अर्थव्यवस्थाओं को अपनी पेंशन योजनाओं की फिर से समीक्षा करने के लिए मजबूर किया है.

Also Read: SBI Loan: कर्ज नहीं चुकाने वालों ग्राहकों को एसबीआई ईएमआई भेज रहा है चॉकलेट, जानें क्या है कारण

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें