भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए एक बेहतरीन सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. इसके जरिये यात्रियों को अपने सामान ढोने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा. रेलवे की इस नयी सुविधा का नाम बैग्स ऑन व्हील्स है. इस नयी सेवा के माध्यम से रेलयात्रियों को अपना सामान घर से स्टेशन तक पहुंचाने की चिंता से मुक्ति मिल जायेगी. क्योंकि अब आपका सामान रेलवे आपके घर से स्टेशन तक पहुंचायेगा. भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए एक बेहतरीन सेवा से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
रेलवे के मुताबिक इस नयी सेवा बैग्स ऑन व्हील्स सेवा के जरिये यात्रियों को अपने सामान सीट तक पहुंचाने की झंझट खत्म हो जायेगी. जानकारी के मुताबिक गैर-किराया-राजस्व अर्जन योजना (एनआईएनएफआरआईएस) के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है.
बैग्स ऑन व्हील्स सेवा की शुरुआत पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन, दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर होगी. इसके बाद इसका विस्तार किया जायेगा. ऐप में दर्ज की गयी जानकारी के अनुसार रेलवे यात्री के घर से उसका सामान लेकर ट्रेन में उसके कोच के सीट तक पहुंचाएगा. इसके तहत ट्रेन के स्टेशन से प्रस्थान करने से पहले सामान को यात्री की सीट तक पहुंचाना रेलवे का जिम्मा होगा.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण नियमित ट्रेनों की परिचालन कम हुआ है, इसलिए भारतीय रेलवे अब माल ढुलाई पर अब अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. लोकल लेवल पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है. बीडीयू यह प्रयास कर रहा है कि जो भी व्यवसायी सड़क या अन्य मार्गों से सामान भेजते हैं उन्हें रेल के साथ जोड़ना है. रेलवे की इस कोशिश में छोटे कारोबारियों की जरूरतों पर ध्यान दिया जा रहा है.
ई-कॉमर्स कंपनियों को जोड़ने की कोशिश
ई कॉमर्स क्षेत्र की कई बड़ी कंपनिया अब सामान भेजने के लिए रेलवे की सेवा ले रही है. रेलवे की कोशिश है कि घरेलू सामान भेजने वालों को भी इस सेवा से जोड़ा जाये. इससे रेलवे की कमाई बढ़ेगी. साथ ही आम लोगों को सामान भेजने में आसानी होगी.
निजी एजेंसियों से लिया जायेगा सहयोग
उत्तर रेलवे इस सेवा के तहत निजी एजेंसियों का सहयोग लेने पर विचार कर रही है. इसके तहत निजी एजेंसिया लोगों को घरों और व्यावसायिक परिसरों से सामान का उठाव करेंगी. प्रयोग के तौर पर इसकी शुरूआत की जायेगी.
Posted By: Pawan Singh
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.