Railway Board DA Hike: रेलवे बोर्ड ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़े 11 लाख कर्मचारी

Railway Board DA Hike: पिछले सप्ताह केंद्र सरकार के द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस की भी घोषणा की गयी थी. इसके बाद, अब डीए बढ़ाने की घोषणा की गयी है.

By Madhuresh Narayan | October 24, 2023 10:57 AM
undefined
Railway board da hike: रेलवे बोर्ड ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़े 11 लाख कर्मचारी 8

Railway Board DA Hike: भारतीय रेलवे बोर्ड ने दशहरा पर दिवाली का बड़ा तोहफा अपने कर्मचारियों को दिया है. बोर्ड ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत कर दिया है. कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता का एरियर मिलेगा.

Railway board da hike: रेलवे बोर्ड ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़े 11 लाख कर्मचारी 9

रेलवे बोर्ड के इस फैसले का लाभ 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने वाला है. इस बात दी जानकारी, सोमवार को बोर्ड ने ऑल इंडिया रेलवेज एंड प्रोडक्शन यूनिट्स के महाप्रबंधकों और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र ल‍िखकर दी है. दिवाली से पहले बढ़े महंगाई भत्ते का कर्मचारियों और रेलवे यूनियन के द्वारा स्वागत किया गया है.

Railway board da hike: रेलवे बोर्ड ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़े 11 लाख कर्मचारी 10

पिछले सप्ताह केंद्र सरकार के द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस की भी घोषणा की गयी थी. रेलवे ने सभी गैर राजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने को मंजूरी देने की घोषणा की थी.

Also Read: Indian Railway: दिवाली-छठ पर घर आने वालों को मिलेगा कंफर्म टिकट, 283 पूजा स्पेशल ट्रेन व जोड़े जाएंगे 5980 कोच
Railway board da hike: रेलवे बोर्ड ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़े 11 लाख कर्मचारी 11

रेलवे के बोनस का लाभ रेल ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, टेक्नीशियन, हेल्पर, प्वाइंट्समैन समेत रेलवे के विभिन्न विभाग व मंत्रालय के सभी गैर राजपत्रित 11,07,346 कर्मचारियों मिलेगा. इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.

Railway board da hike: रेलवे बोर्ड ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़े 11 लाख कर्मचारी 12

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) एक प्रकार का भत्ता है जो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के हिसाब से उनके वेतन या पेंशन में वृद्धि के रूप में दिया जाता है. यह उद्देश्य रखता है कि जब महंगाई बढ़ती है, तो उनकी आर्थिक स्थितियों को सुधारने के लिए उनके वेतन या पेंशन में वृद्धि की जाए.

Railway board da hike: रेलवे बोर्ड ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़े 11 लाख कर्मचारी 13

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए तय करने के लिए महंगाई दर (Inflation Rate) को देखा जाता है. महंगाई जितनी होती है. उतनी ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए की बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जाती है. साल में दो बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय किया जाता है. एक बार एक जनवरी को दूसरी बार एक जुलाई को. सीपीआई-आईडब्ल्यू के आंकड़ों के आधार पर डीए का मानक बनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version