18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News| बिहार, झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों की 1067 ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले ले लें Update

IRCTC News|Indian Railway Cancelled Trains: भारतीय रेलवे ने बिहार, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा समेत कई राज्यों की 1067 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

IRCTC News|Indian Railway Cancelled Trains: बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल समेत कई राज्यों की ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने रद्द कर दिया है. अगर आपने भी कहीं यात्रा पर जाने की योजना बनायी है, तो पहले चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद्द नहीं कर दी गयी है. भारतीय रेलवे ने आज 1,067 ट्रेनों को रद्द किया है. दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 11 ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं.

इसलिए यात्रा करने से पहले अपने ट्रेन का स्टेटस जरूर पता कर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि आप कई तरह की परेशानियां उठाकर स्टेशन पहुंचें और वहां जाकर पता चले कि आपकी ट्रेन कैंसल हो गयी है. ऐसे में आपके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. जिन ट्रेनों (Train News) को रद्द किया गया है, उनमें से अधिकांश पैसेंजर (Passenger Trains) और मेमू ट्रेनें (MEMU Trains) हैं. इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. लोकल ट्रेनें (Local Trains) तो महानगरों की लाइफलाइन कही जाती हैं.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की वेबसाइट पर दिन के 12 बजे तक के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज 1067 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी. वहीं, 26 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर रद्द किया गया है, उनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की ट्रेनें शामिल हैं. पश्चिम बंगाल के अलावा ओड़िशा की भी कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द या आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है.

Also Read: Indian Railway Updates/IRCTC News: ये ट्रेनें 3 मार्च तक रद्द, यूपी-बिहार के यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी

इतना ही नहीं, 11 ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं. 6 ट्रेनों के रीशेड्यूल कर दिया गया है. इसका असर सभी यात्रियों पर पड़ेगा. अगर आपको अपने ट्रेन का स्टेटस चेक करना है, तो भारतीय रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in (NTES) पर चेक कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण ट्रेनें जो रद्द कर दी गयी हैं

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें हावड़ा-बर्दवान मेमू पैसेजर, अजिमगंज-नीमतीता पैसेंजर, रामपुरहाट-अजिमगंज पैसेंजर स्पेशल, पाटलिपुत्र-पटना मेमू पैसेंजर, बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल, बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर स्पेशल, बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल, तीनपहाड़-राजमहल स्पेशल, बर्दवान-तीनपहाड़ पैसेंजर, सोनपुर-छपरा पैसेंजर स्पेशल, मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें