Railway Exam: रेलवे भर्ती पर दलालों की नजर, RRB ने उम्मीदवारों से की ये अपील
रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार भारतीय रेल में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया एजेंसियों के माध्यम से कराई जाती हैं. इसकी जानकारी समाचार पत्र सहित सभी प्रमुख राष्ट्रीय और स्थानीय समाचार पत्रों में रेलवे भर्ती का विज्ञापन बड़े स्तर पर प्रकाशित किया जाता है.
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दलाल मोटी रकम लेकर लोगों को चुना लगाते हैं. इसे लेकर उत्तर मध्य रेलवे ने नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों से सावधान रहने की अपील की है. बता दें कि रेलवे द्वारा एक कम्पनी के सहयोग से रेलवे रिक्रूटमेंट सेल लेवल 1 (Railway Recruitment Cell) की परीक्षा कराई जा रही है. इस बीच रेलवे ने उम्मीदवारों से सावधान रहने की अपील की है.
सावधान !……..सावधान !………..सावधान !………
दलालों के चक्कर में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
रेलवे में नौकरी आपको अपने योग्यता से मिलेगी…
दलालों के झूठे वादों से नहीं… pic.twitter.com/8GlLa9d39M
— North Central Railway (@CPRONCR) May 14, 2022
रेलवे ने सावधान रहने की अपील की
उत्तर मध्य रेलवे ने अपने ट्वीट में कहा है कि दलालों के चक्कर में उम्मीदवार ठगी का शिकार हो सकते हैं. रेलवे में नौकरी उनके योग्यता के आधार पर ही मिलेगी, दलालों के झूठे वादों से नहीं. कृपया किसी के बहकावे में आकर अपना समय नष्ट न करें. रेलवे ने बताया कि नौरकी के लिए फर्जी वेबसाइटों का भी सहारा लिया जा रहा है, जिससे उम्मीदवारों को सावधान रहने की जरूरत है.
एजेंसियों के माध्यम से कराई जाती है परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार भारतीय रेल में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया एजेंसियों के माध्यम से कराई जाती हैं. इसकी जानकारी समाचार पत्र सहित सभी प्रमुख राष्ट्रीय और स्थानीय समाचार पत्रों में रेलवे भर्ती का विज्ञापन बड़े स्तर पर प्रकाशित किया जाता है. इसके अलावा रेलवे रिक्तियों से संबंधित किसी भी जानकारी को आरआरबी और आरआसी की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी प्रकाशित करता है.
Also Read: Railway Jobs 2022: रेलवे में 12 वीं पास के लिए बिना लिखित परीक्षा दिये नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें आवेदन
आरआरसी में 1 कोरड़ से अधिक उम्मीदवार लेंगे हिस्सा
रेलवे द्वारा एक प्रतिष्ठित कम्पनी के माध्यम से आरआरसी लेवल 1 की परीक्षा कराई जा रही है. इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं. उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटीकृत है, और चयन योग्यता के आधार पर ली जाती है.
Also Read: RRB Group D Exam 2022: रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आज से, एग्जाम हॉल में इन बातों का रखें ध्यान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.