Indian Railway/IRCTC News: नये साल में रेलवे देने जा रहा है यात्रियों को झटका, महंगे हो जाएंगे ट्रेन टिकट

Indian Railway/ IRCTC News: नये साल में रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगने वाला है. खबर है कि रेलवे अपने भाड़े में इजाफा करने वाला है. यानी कोरोना की तीसरी लहर के बीच एक बार फिर रेल किराया में बढ़ोतरी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 10:17 AM

Indian Railway/ IRCTC News: नये साल में रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगने वाला है. खबर है कि रेलवे अपने भाड़े में इजाफा करने वाला है. यानी कोरोना की तीसरी लहर के बीच एक बार फिर रेल किराया में बढ़ोतरी हो रही है. रिपोर्ट की मानें तो लंबी दूरी का रेल किराया बढ़ाया जा सकता है. इससे रेल में यात्रा करने वालों को झटका लग सकता है.

गौरतलब है कि रेलवे अपने स्टेशन के विकास में लगा है. इस कारण भारतीय रेलवे, रेलवे स्टेशन विकास शुल्क (railway station development fee) लगाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे के इस कदम से आने वाले समय में रेलवे से लंबी दूरी की यात्रा महंगी हो सकती है. इस कड़ी में रेलवे 50 रुपये तक इजाफा कर सकता है. ट्रेनों के टिकट के साथ ही रेलवे स्टेशन विकास शुल्क यात्रियों को देना होगा.

गौरतलब है कि रेलवे में लगातार निर्माण हो रहा है. पटरियों से लेकर प्लेटफार्म तक को डेवलप किया जा रहा है. ऐसे में रेलवे को खर्च करने के लिए राजस्व की जरूरत है. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों से राजस्व लेने की योजना बनाई है. इसी के तहत भारतीय रेलवे, रेलवे स्टेशन विकास शुल्क के रूप में फंड जमा कर रहा है. ताकी इसे रेलवे के विकास में लगाया जा सके.

रेलवे स्टेशन विकास शुल्क की को रेलवे तीन चरणों में विभक्त किया है. पहले चरण में सभी एसी श्रेणी को रेलवे ने रखा है. इसके टिकट में रेलवे 50 रुपये का इजाफा कर रहा है. वहीं, स्लीपर श्रेणी के लिए भारतीय रेलवे 25 रुपये का इजाफा करेगा और बिना आरक्षण वाले क्लास के लिए 10 रुपये का शुल्क रेलवे की ओर से लगाया जाएगा. वहीं, रेलवे ने कहा है कि, उपनगरीय रेल यात्रा के लिए स्टेशन विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version