29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें, आज और कल बंद रहेगा परिचालन, यात्रा से पहले पढ़ लें जरूरी खबर

Indian Railway News: चक्रवाती तूफान जवाद देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ऐहतियात के तौर पर आज और कल यानी 3 और 4 दिसंबर को 7 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.

Indian Railway News: चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) अलर्ट मोड में आ गया है. रेलवे ने ऐहतियात के तौर पर आज और कल यानी 3 और 4 दिसंबर को 7 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. ये वो ट्रेनें है जिनकी परिचालन ओडिशा या दक्षिण भारत के राज्यों में होता है. इंडियन रेलवे ने धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. हालांकि रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाया है, लेकिन ट्रेनें रद्द हो जाने से यात्रियों का काफी परेशानी हो रही है.

गौरतलब है कि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात जवाद को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 4 दिसंबर की सुबह चक्रवात आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के तट से टकराने के बाद आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. बारिश के कारण रेलवे रूट में पानी भर सकता है. इस कारण भारतीय रेलवे ने ओडिशा और दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इससे पहले इसी सील मई महीने में रेलवे ने तूफान यास के कारण ट्रेनों को रद्द किया है.

चक्रवाती तूफान जवाद के कारण रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल: गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द् कर दिया है. वहीं, पटना से खुलने वाली गाड़ी पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस आज रद्द है. धनबाद से खुलने वाली धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस आज रद्द है. आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. पुरी से खुलने वाली पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द है. वहीं कल यानी 4 दिसंबर को खुलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. पुरी से खुलने वाली पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस कल रद्द रहेगी. वहीं, भुवनेश्वर से खुलने वाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी एहतियात के तौर पर रद्द कर दिया गया है.

बता दें, मौसम विभाग का अनुमान है कि सऊदी अरब के चक्रवात जवाद के कारण भारत के तटीय इलाकों के साथ-साथ कई और जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में रेलवे रूट पर भी पानी भर सकता है. जिसको देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है. गौरतलब है कि तूफान जवाद बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर को प्रभावित कर सकता है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें