IRCTC/ Indian Railway News: रांची रेल डिवीजन ने कई ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स्प्रेस ट्रेन में 01 से 29 जनवरी तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन में 04 जनवरी से एक फरवरी तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.
ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. ट्रेन 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
यात्रियों की नहीं हो रही एंटीजेन जांच: रांची व हटिया स्टेशन में कोरोना जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. पिछले 10 दिनों से दोनों स्टेशनों पर एंटीजेन किट का अभाव है. सिर्फ आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. जांच के बाद यात्री गंतव्य की ओर रवाना हो जा रहे हैं.आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट चार से पांच दिनों में आती है. इस दौरान संबंधित व्यक्ति कई लोगों के संपर्क में आता है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
इन ट्रेनों के यात्रियों की नहीं हुई जांच: गुरुवार की सुबह पटना-रांची, मौर्या एक्स, धनबाद-रांची इंटरसिटी, दिल्ली-रांची राजधानी व आसनसोल पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों की जांच नहीं हो सकी. वहीं, हटिया स्टेशन पर भी महज एक जगह पांच सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी थी. दो अन्य जगहों पर सुरक्षाकर्मी नहीं थे. इस कारण सैकड़ों यात्री की जांच नहीं हो सकी.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.