13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News: दुर्गा पूजा से पहले झारखंड के तीन स्टेशनों से शुरू होंगी 20 ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें

IRCTC/Indian Railways News: दुर्गा पूजा (Durga Puja), दशहरा (Dussehara), दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) जैसे त्योहारों (Festive Season) को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने रेलवे बोर्ड (Railway Board) को 41 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (New Mail/Express Trains) चलाने का प्रस्ताव भेजा है. इन 41 ट्रेनों की सूची में झारखंड (Jharkhand) के तीन स्टेशनों से खुलने वाली कुल 20 ट्रेनें शामिल हैं.

कोलकाता (जे कुंदन): दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 41 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा है. इन 41 ट्रेनों की सूची में झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलने वाली कुल 20 ट्रेनें शामिल हैं.

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक मनोज कुमार ने एक अक्तूबर, 2020 को रेलवे बोर्ड को चिट्ठी भेज दी है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने कोई फैसला नहीं लिया है. रेलवे ने रेलवे बोर्ड को त्योहारों को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को चलाने से पहले रेलवे राज्य सरकार के अधिकारियों के संग बैठक करेगी. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजी गयी ट्रेनों की सूची को तीन फेजों में बांटा गया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: 15 अक्टूबर से झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए शुरू होंगी 100 ट्रेनें

फेज-1 में 14 ट्रेनें, फेज-2 में 16 और फेज-3 में 11 ट्रेनें शामिल हैं. तीनों फेज मिलाकर कुल 41 ट्रेनों की सूची बोर्ड को भेजी है. फेज-1 में झारखंड के लिए नौ, फेज-2 में सात व फेज-3 में कुल चार ट्रेनें शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कुल पांच स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. इनमें हावड़ा से तीन, शालीमार व राउरकेला से एक-एक ट्रेनें हैं. यात्रियों को उम्मीद है कि पूजा के पहले रेलवे बोर्ड कम से कम फेज-1 में शामिल ट्रेनों को चलाने के लिए मंजूरी देगा.

Also Read: Weather Today: रांची में मूसलाधार बारिश, झारखंड में अगले दो सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम

तीन चरणों में ट्रेन चलाने का दिया गया है प्रस्ताव
फेज-1 में ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक ट्रेन के चलने का दिन
18111/18112 टाटा-यशवंतपुर गुरुवार
18103/18104 टाटा-अमृतसर “सोम बुध”
18631/18632 रांची-अजमेर गुरुवार
18047/18048 हावड़ा-वास्को-डी-गामा “सोम मंगल गुरु शनि”
18637/18638 हटिया-बेंगलुरु कैंट शनि
12835/12836 हटिया-यशवंतपुर मंगल व रवि
12841/18242 हावड़ा-मद्रास प्रतिदिन
18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल बुध
12889/12890 टाटा-यशवंतपुर शुक्र
22851/22852 सांतरागाछी-मेंगलुरु कैंट गुरु
12863/12864 हावड़ा-यशवंतपुर प्रतिदिन
12839/12840 हावड़ा-मद्रास प्रतिदिन
22846/22845 हटिया-पुणे “सोम शुक्र”
12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मि “शुक्र शनि”
फेज -2 में चलने वाली ट्रेनों की सूची
12870/12869 हावड़ा-मुंबई सीएसटी शुक्र
22830/22829 शालीमार-भुज शनि
22825/22826 शालीमार-मद्रास मंगल
22894/22893 हावड़ा-साईंनगर शिरडी गुरु
18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट प्रतिदिन
22837/22838 हटिया-एर्नाकुलम सोम
18622/18621 हटिया-पटना प्रतिदिन
12817/12818 हटिया-आनंद विहार “बुध शुक्र व रवि”
18183/18184 टाटा-दानापुर प्रतिदिन
12877/12878 रांची-नयी दिल्ली “सोम मंगल व शुक्र”
12825/12826 रांची-नयी दिल्ली सोम व गुरु
12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़ प्रतिदिन
18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर प्रतिदिन
12857/12858 हावड़ा-दीघा प्रतिदिन
22857/22858 सांतरागाछी-आनंद विहार सोम
18117/18118 राउरकेला-जीएमपीआर शनि को छोड़
फेज-3 में चलने वाली ट्रेनों की सूची
18611/18612 रांची-मड़ुआडीह “सोम मंगल शुक्र व शनि”
18603/18604 रांची-भागलपुर “मंगल गुरु व शनि”
18605/18606 रांची-जयनगर “मंगल गुरु व शनि”
22863/22864 हावड़ा-यशवंतपुर सोम
18009/18010 सांतरागाछी-अजमेर शुक्र
22853/22854 शालीमार-विशाखापट्टनम मंगल
22807/22808 सांतरागाछी-मद्रास मंगल व शुक्र
12814/12813 टाटा-हावड़ा प्रतिदिन
18616/18615 हटिया-हावड़ा प्रतिदिन
12837/12838 हावड़ा-पुरी प्रतिदिन
18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर प्रतिदिन

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें