-
बिना कोरोना टीका लगवाये ट्रेन में यात्रा की अनुमति नहीं
-
15 दिन-16 रात का टूर पैकेज
-
फर्स्ट क्लास एसी के देने होंगे एक लाख रुपये से अधिक
Indian Railway Latest Updates /IRCTC : भारतीय रेलवे ने सितंबर में चार धाम सहित कई शीर्ष पर्यटन स्थलों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा इस लोकप्रिय तीर्थ यात्रा सर्किट चारधाम यात्रा शुरू की गयी है. रेलवे के अनुसार, 16 दिनों का यह दौरा 18 सितंबर, 2021 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा और बद्रीनाथ की यात्रा को कवर करेगा.
जिसमें बद्रीनाथ में बद्रीनाथ मंदिर, माना गांव (चीन सीमा के पास), नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, जगन्नाथ पुरी, पुरी का समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, धनुषकोडी सहित रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित द्वारकाधीश, शिवराजपुर समुद्र तट और बेट द्वारका शामिल है. यात्रा के लिए यात्रियों को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लगवानी जरूरी होगी. कुल 156 यात्री दिल्ली सफदरजंग से सफर करेंगे. इसमें एसी फर्स्ट में 96 और एसी सेकेंड में 60 यात्री होंगे. यात्रा के दौरान नौ रात डीलक्स ट्रेन में बने केबिन में बिताने का मौका मिलेगा. जबकि छह रात होटल में ठहरने की सुविधा होगी.
फर्स्ट क्लास एसी
सिंगल -1,09,595 रूपये
कपल -97,195 रूपये
तीन लोग -95,500 रूपये
सेकंड एसी
सिंगल -90,985 रूपये
कपल -78,585 रूपये
तीन लोग -76,895 रूपये
NOTE : यात्रा के दौरान डिलक्स होटलों में ठहरने की होगी व्यवस्था, खाना मुफ्त
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.