Indian Railway: मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में देख सकेंगे फिल्म और टीवी शो

मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के एक अच्छी खबर है. सेंट्रल रेलवे ने मुंबई की लोकल ट्रेनों के लिए मुफ्त इंफोटेनमेंट सेवा शुरू की है. मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग यात्री सफर के दौरान फिल्में, टीवी शो और शैक्षिक कार्यक्रम मुफ्त में देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 10:51 PM
an image

Indian Railway News मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के एक अच्छी खबर है. सेंट्रल रेलवे ने मुंबई की लोकल ट्रेनों के लिए मुफ्त इंफोटेनमेंट सेवा शुरू की है. मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग यात्री सफर के दौरान फिल्में, टीवी शो और शैक्षिक कार्यक्रम मुफ्त में देख सकते हैं. मध्य रेलवे ने शुक्रवार को ‘कंटेंट आन डिमांड’ इंफोटेनमेंट सेवा की शुरूआत की है.

मुफ्त में देख सकते हैं फिल्म और टीवी शो

मध्य रेलवे ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि मध्य रेलवे ने शुगरबॉक्स नेटवर्क मोबाइल एप के माध्यम से ‘कंटेंट आन डिमांड’ इंफोटेनमेंट सेवा प्रदान करने के लिए मैसर्स मार्गो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है1 मध्य रेलवे (CR) ने महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी की उपस्थिति में 165 उपनगरीय लोकल ट्रेनों में से 10 में इस सेवा की शुरूआत की.


यात्रियों को करना होगा ये काम

बताया गया है कि यात्रियों को अपने उपकरणों पर शुगर बॉक्स एप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद मुफ्त इंफोटेनमेंट सामग्री तक पहुंचने से पहले उन्हें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा. इसमे कहा गया है कि इसके लिये इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी और लोगों को डेटा खपत के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Also Read: Aarogya Setu App: सरकार ने शुरू की सुविधा, आरोग्य सेतु यूजर्स एक जगह रख सकेंगे अपने हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version