Indian Railway: इस बार नहीं चलेंगी Holi Special Trains, यात्रियों के लिए रेलवे ने किया ये इंतजाम
Indian Railway: होली के दौरान रांची रेल मंडल से कोई विशेष ट्रेन नहीं चलायी जायेगी. हालांकि, मंडल से चलनेवाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी होने की वजह से ट्रेनों अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. लंबी दूरी की कई ट्रेनों में यह कवायद शुरू कर दी गयी है.
Indian Railway, Holi Special Train: होली के दौरान रांची रेल मंडल से कोई विशेष ट्रेन (Holi Special Train) नहीं चलायी जायेगी. हालांकि, मंडल से चलनेवाली ट्रेनों (Indian Railway) में प्रतीक्षा सूची लंबी होने की वजह से ट्रेनों अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. लंबी दूरी की कई ट्रेनों में यह कवायद शुरू कर दी गयी है.
डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्रतिदिन ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची की नजर रखी जा रही है. जिन दिन जिस ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, उस दिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
फिलहाल, रांची रेल मंडल की जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया गया है. इसमें हटिया-पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन (18626) में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच, हटिया-बेंगलुरु केंट एक्सप्रेस ट्रेन (18637) में एसी थ्री-टियर का एक अतिरिक्त कोच, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन (18603) में स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन (18640) में स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (20839) में एसी थ्री-टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
Posted by: pritish sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.