Indian Railway: रांची रेल डिविजन ने कोरोना काल में बंद की गयी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से चलाने को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय (गार्डेनरीच) कोलकाता को प्रस्ताव भेजा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों व पैसेंजर एसोसिएशन ने कोरोना काल में बंद इन ट्रेनों को दोबारा शुरू करने को लेकर आग्रह किया था. इसी को देखते हुए रांची रेल डिविजन ने यह प्रस्ताव भेजा है.
सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने कहा कि कुल 12 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. हटिया-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन को चलाने को लेकर रांची रेल डिविजन में सबसे अधिक पत्राचार किया गया है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन नहीं चलने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इन ट्रेनों को शुरू करने का भेजा गया प्रस्ताव: पैसेंजर ट्रेन : ट्रेन संख्या 58026-58025 (हटिया-खड़गपुर पैसेंजर), ट्रेन संख्या 58663-58664 (हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर), ट्रेन संख्या 58665-58666 (हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर).
रांची रेल डिविजन. कोरोना काल में बंद कर दी गयी थीं ट्रेनें: एक्सप्रेस ट्रेन : ट्रेन संख्या 12831-12832 (धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 13319-13320 (रांची-देवघर-रांची इंटरसिटी), ट्रेन संख्या 18009-18010 (संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18101-18102 (टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18113-18114 (रांची-टाटा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18611-18612 (रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18 613-18614 (रांची-चौपन एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18 631-18632 (रांची-अजमेर एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या 18634-18633 (रांची-पटना एक्सप्रेस).
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.