15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway, IRCTC News: महिलाओं के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, अब ट्रेनों में रिजर्व होंगी सीट

Indian Railway, IRCTC News: भारतीय रेलवे में भी महिलाओं के लिए सीट रिजर्व के साथ साथ एक कोच भी रिजर्व किया जाएगा. अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं की यात्रा आरामदायक हो इसके लिए रेलवे में उनके लिए सीट के साथ साथ अलग कोच की व्यवस्था की जा रही है.

Indian Railway, IRCTC News: आधी आबादी को पूरी सहुलियत मिले इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भी खास व्यवस्था की है. अब बस और मेट्रो रेल (Metro Train) की तरह भारतीय रेलवे (Indian Railway) में भी महिलाओं के लिए सीट रिजर्व (Seat Reserved for Women) के साथ साथ एक कोच भी रिजर्व किया जाएगा. यानी रेलवे (Indian Railway) महिलाओं के लिए स्पेशल सुविधा की व्यवस्था कर रहा है. इसके तहत रेलवे में सफर करने वाली महिलाओं के लिए अलग से कोच की व्यवस्था होगी.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी सौगातः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महिलाओं के लिए इस सुविधा की घोषणा करते हुए कहा कि अब लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं की यात्रा आरामदायक हो इसके लिए रेलवे में उनके लिए सीट के साथ साथ अलग कोच की व्यवस्था की जा रही है. विशेष कोच में महिलाओं की यात्रा और सुरक्षित और आरामदेह होगी.

महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम: रेल मंत्री ने इस बारे में कहा है कि, ट्रेनों में सीट रिजर्वेशन के अलावा महिला यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दिया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि, ट्रेनों में महिलाओं को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जीआरपी (GRP) और जिला पुलिस यात्रियों को पूरी सुरक्षा देंगे. इसके अलावा रेलवे में सफर करने वाली महिलाओं के लिए ‘मेरी सहेली’ भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी.

रेल मंत्री ने कहा कि, लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास में महिलाओं के लिए छह बर्थ रिजर्व होते हैं. इसके अलावा गरीब रथ, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो ट्रेन समेत पूरी तरह से वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों में 3 AC में 6 बर्थ महिलाओं के लिए रिजर्व है. उन्होंने कहा कि, हर स्लीपर कोच में छह से सात लोअर बर्थ , 3 एसी कोच में चार से पांच लोअर बर्थ और सेकेंड एसी कोच में तीन से चार लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए निर्धारित की गई हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें