Indian Railway/ IRCTC News: रेल में यात्रा करने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. भारतीय रेलवे की ओर से धनबाद और भुवनेश्वर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी. यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को भुवनेश्वर और धनबाद के बीच सितंबर, 2022 के अंतिम सप्ताह तक चलाने का फैसला किया गया है.
किस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन: 02832 भुवनेश्वर से धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 23.08.2022 से 27.09.2022 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 8 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी. वहीं, वापसी के लिए धनबाद से भुवनेश्वर 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 4 बजे से खुलेगी.
जनरल, स्लीपर और एसी कोच के साथ चलेगी स्पेशल ट्रेन: धनबाद भुवनेश्वर के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन गरीब रथ के रास्ते चलेगी. स्पेशल ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच भी होंगे. बता दें, स्पेशल ट्रेन में जनरल के चार बोगी, स्लीपर के आठ, थर्ड एसी के तीन और सेकंड एसी का एक कोच जुड़ेगा. रेलवे के मुताबित इस स्पेशल ट्रेन को फिलहाल सितंबर के आखिरी सप्ताह तक ही चलाया जाएगा. हालांकि, संभावना है कि यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में भी इस स्पेशल ट्रेन को चलाया जाये.
स्पेशल ट्रेन का रूट: धनबाद और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी से होकर गुजरेगी. इन स्थानों में ट्रेन का ठहराव भी होगा. यह ट्रेन धनबाद से सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी जबकि भुवनेश्वर से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.