20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की नयी सुविधा, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ

Indian Railways|IRCTC News|Sleeping Pods|भारतीय रेलवे ने इन्हें स्लीपिंग पॉड्स नाम दिया है. फिलहाल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT) पर नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है. बताया जा रहा है कि रेलवे की यह सुविधा अपने आप में बेहद खास है.

Indian Railways|IRCTC News|Sleeping Pods|भारतीय रेलवे निरंतर यात्रियों के लिए नयी-नयी सुविधाएं शुरू करता रहता है. कोरोना काल की समाप्ति के बाद यात्रियों के लिए एक और सुविधा शुरू की गयी है. रेलवे की ओर से शुरू की गयी नयी सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है, जो लगातार यात्रा करते रहते हैं.

लंबी यात्रा करने वालों को होगी सहूलियत

लगातार लंबी यात्रा करने के बाद थके-हारे यात्रियों को होटल की बुकिंग की जद्दोजहद भी करनी पड़ती है. रेलवे ने जो नयी सुविधा शुरू की है, ऐसे यात्रियों के लिए वरदान साबित होने वाला है. जी हां. लंबी यात्रा करने के बाद अब आपको होटलों में जाने की जरूरत नहीं है. स्टेशन पर ही रेलवे ने होटल जैसे आरामदेह कमरे तैयार करवाये हैं.

Also Read: IRCTC|Indian Railways|गोरखपुर-हैदराबाद समेत 278 ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने कर दिया रद्द, यहां देखें लिस्ट भारतीय रेलवे ने शुरू किया स्लीपिंग पॉड्स

भारतीय रेलवे ने इन्हें स्लीपिंग पॉड्स नाम दिया है. फिलहाल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CSMT) पर नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है. बताया जा रहा है कि रेलवे की यह सुविधा अपने आप में बेहद खास है. इससे पहले, नवंबर 2021 में पश्चिमी रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक पॉड होटल शुरू किया था. महाराष्ट्र में ही यह अपनी तरह की दूसरी स्लीपिंग पॉड सर्विस है.

Undefined
Indian railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की नयी सुविधा, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ 2
क्या हैं स्लीपिंग पॉड्स

रेलवे स्टेशनों पर ठहरने के लिए छोटे कमरों का निर्माण कराया गया है. इन्हें ही स्लीपिंग पॉड्स नाम दिया गया है. रेलवे ने कहा है कि कम खर्च में आरामदायक और किफायती स्टे का ऑप्‍शन देने के लिए उसने यह शुरुआत की है. स्लीपिंग पॉड्स को कैप्सूल होटल भी कहते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की है.

पॉड होटल में मिलने वाली सुविधाएं
  • रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद वेटिंग रूम के मुकाबले इनका क‍िराया कम होता है.

  • पॉड होटल में यात्र‍ियों को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं मिल जाती हैं.

  • एयर कंडीशंड रूम में ठहरने की सुव‍िधा के साथ अन्य कई सुविधाएं जैसे मोबाइल फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरकॉम, डीलक्स बाथरूम और टॉयलेट्स आदि की सुविधा म‍िलती है.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की मेन लाइन पर खुला स्लीपिंग पॉड होटल

भारतीय रेलवे की ओर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास ही नया स्लीपिंग पॉड होटल (Sleeping Pod Hotel) खोला गया है. इसे नम: स्लीपिंग पॉड्स (Namah Sleeping Pods) नाम दिया गया है. भारतीय रेलवे ने कहा है कि CSMT पर इस वक्त 40 स्लीपिंग पॉड्स मौजूद हैं. इनमें 30 सिंगल पॉड्स, 6 डबल पॉड्स और 4 फैमली पॉड्स हैं.

कैसे करें बुकिंग

स्लीपिंग पॉड़्स की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. CSMT रेलवे स्टेशन पर बने Namah Sleeping Pods की बुकिंग के लिए आप चाहें, तो IRCTC के ऐप से बुक करें. चाहें, तो स्टेशन पर पहुंचकर भी आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं. हालांकि, उस वक्त इसकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि आपको पॉड मिल पायेगा या नहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें