12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway : अपनी पसंदीदा सीट पर बैठ कर ऐसे करें ट्रेन में सफर, IRCTC की इस सुविधा के बारे में जानें

Indian Railway : रेलवे की ओर से सफाई दी गयी कि ट्रेनों में भी, टिकट चेकिंग स्टाफ ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को खाली होने वाली निचली बर्थ आवंटित करने के लिए अधिकृत है. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि रेलवे में आप अपनी मनचाही सीट कैसे ले सकते हैं.

Indian Railway Updates : रेलवे से आप अमूमन यात्रा करते हैं तो इस खबर पर आप नजर जरूर दौड़ा लें. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने आइआरसीटीसी (IRCTC) को खूब खरी-खोटी सुना दी है. यूजर अपने परिवार के सीनियर सिटिजन को ऊपरी बर्थ आवंटित किये जाने से नाराज था. उसने ट्वीट किया कि सीनियर सिटिजन को बर्थ आवंटित करने के लिए “किस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है.”

आगे यूजर ने ट्वीट किया कि टिकट बनाने के लिए आप किस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं ? 70 साल की बुजुर्ग महिला को साइड अपर बर्थ आवंटित किया गया. क्या आप 70-80 वर्ष की आयु में ऊपरी बर्थडे पर कोई चढ़ने में सक्षम है. यूजर के ट्वीट का जवाब रेलवे की ओर से दिया गया. रेलवे सेवा ने आईआरसीटीसी अधिकारी की ओर से जवाब ट्वीट किया और कहा कि बुकिंग के समय उपलब्ध लोअर बर्थ पर ये चीजें निर्भर करती है.

आगे रेलवे की ओर से सफाई दी गयी कि ट्रेनों में भी, टिकट चेकिंग स्टाफ ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को खाली होने वाली निचली बर्थ आवंटित करने के लिए अधिकृत है, जिन्हें बुकिंग के समय लोअर बर्थ की अनुपलब्धता के कारण मध्य / ऊपरी बर्थ आवंटित कर दिया जाता है. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि रेलवे में आप अपनी मनचाही सीट कैसे ले सकते हैं…

Also Read: Today Cancelled Train List: 209 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, देखें लिस्‍ट

-IRCTC ने रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन करके रखा हुआ है. आप ट्रेन की पूरी डिटेल ऑनलाइन चेक करने में सक्षम हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर बुकिंग और खाली सीटों को आप ऑनलाइन देख सकते हैं. एक ट्रेन मे जितने भी कोच होंगे उन सभी के बारे में पूरी डिटेल आपको ऐप और वेबसाइट पर उपलब्‍ध होती है.

-रेलवे की इस सुविधा की बात करें तो इसके तहत आप जिस कोच में सीट खाली है उसमें अपनी मनपसंद की सीट चुनने में सक्षम हैं. पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले ऑनलाइन नजर आ जाता है. वहीं दूसरे चार्ट को ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है.

-यदि आपका कोई रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहा है और आपको उनके पास वाली सीट पर रिजरर्वेशन चाहिए तो आप वो भी कराने में सक्षम हैं. ऑनलाइन आरक्षण चार्ट से आपको यह जानकारी नजर आ जाएगी. यही नहीं आप ये भी देख सकते हैं कि उस कोच में बर्थ खाली है या नहीं.

-आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपको चार्ट के बारे में पूरी डिटेल मिल जाती है. यही नहीं जब आप इस ऑप्शन को खोलते हैं तो आपको यात्रा की तिथि और बोर्डिंग स्टेशन का नाम डालने की जरूरत होती है. इसके बाद में आपको पूरा चार्ट मिल जाएगा. एप के माध्‍यम से आप यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन में टीटीई ने खाली बर्थ को कहां आवंटित किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें