Indian Railways: पुनदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए होगा 19 ट्रेनों का ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर एक नया आदेश जारी किया है. दरअसल, अब पुनदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए 19 ट्रेनों का ठहराव होगा. 31 मई से 07 जून तक पुनदाग स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी.

By Nutan kumari | May 30, 2023 2:19 PM

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है. दरअसल, जारी अपडेट के अनुसार 19 ट्रेनों का ठहराव पुनदाग में होगा. पुनदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए ट्रेन रुकेगी. रेलवे ने दिनांक 31/05/2023 से दिनांक 07/06/2023 तक निम्नांकित ट्रेनों का पुनदाग स्टेशन पर ठहराव की अनुमति दी है.

देखें ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्या 13303 धनबाद – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:30 बजे तथा प्रस्थान 07:31 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 13304 रांची – धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:54 बजे तथा प्रस्थान 20:55 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:05 बजे तथा प्रस्थान 21:06 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 06:21 बजे तथा प्रस्थान 06:22 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 19:20 बजे तथा प्रस्थान 19:21 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 04:35 बजे तथा प्रस्थान 04:36 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 22:19 बजे तथा प्रस्थान 22:20 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18106 जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:55 बजे तथा प्रस्थान 07:56 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:09 बजे तथा प्रस्थान 20:10 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:20 बजे तथा प्रस्थान 07:21 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18619 रांची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 23:14 बजे तथा प्रस्थान 23:15 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18620 दुमका – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 01:49 बजे तथा प्रस्थान 01:50 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 03:53 बजे तथा प्रस्थान 03:54 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 18:19 बजे तथा प्रस्थान 18:20 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 08:09 बजे तथा प्रस्थान 08:10 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 05:05 बजे तथा प्रस्थान 05:06 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:39 बजे तथा प्रस्थान 21:40 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 13319 दुमका – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 10:44 बजे तथा प्रस्थान 10:45 बजे होगा.

  • ट्रेन संख्या 13320 रांची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 15:04 बजे तथा प्रस्थान 15:05 बजे होगा.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब जून तक चलेगी हैदराबाद-रक्सौल सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version