Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने से पहले ही कंफर्म हो जाएगी सीट
Indian Railways IRCTC: भारतीय रेलवे ने एक नया इंतजाम किया है. इसके तहत, कंफर्म सीट होने की जानकारी पहले ही आपको मिल जाएगी. यह सुविधा यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के साथ ही सफर को आरामदायक बनाने के लिए शुरू किया गया है.
Indian Railways IRCTC: भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुखद बनाने के लिए हमेशा सजग रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुविधाजनक यात्रा प्रोवाइड कराता है, जिस कारण बड़ी संख्या में यात्री भारतीय रेलवे में सफर करने को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, कंफर्म टिकट मिलने की समस्या अक्सर बनी रहती है. इसी के मद्देनजर, रेलवे ने एक नया इंतजाम किया है. इसके तहत, कंफर्म सीट होने की जानकारी पहले ही आपको मिल जाएगी. यह सुविधा यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के साथ ही सफर को आरामदायक बनाने के लिए शुरू किया गया है.
जानिए रेलवे की इस नई सुविधा के बारे में
रेलवे का यह नया इंतजाम मोबाइल पर मैसेज अलर्ट को लेकर है, जो रिजर्वेशन चार्ट के तैयार होने से पहले ही आपको सीट कंफर्म होने के बारे में बता देगा. लेकिन, कौन सी सीट है और किस बोगी में आपकी सीट होगी, इसकी जानकारी रिजर्वेशन होने के बाद ही पता चल पाएगी. बताते चलें कि रेलवे 30 फीसदी सीटें महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और रेलवे अधिकारियों के लिए रखता है और इसमें से सीटें बचने के बाद वेटिंग टिकट वालों को जारी की जाती है. इसी के तहत वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मैसेज के माध्यम से चार्ट तैयार होने से पहले ही जानकारी दी जाएगी.
लंबे समय से हो रही कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने की मांग
गौर हो कि रेलवे में लंबे समय से कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है. इसके लिए तत्काल टिकट की व्यवस्था है. इसमें भी सभी यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है. सीट कंफर्म न होने तक यात्रियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी रहती है. फिलहाल बीच के आरक्षण निरस्त होने पर वेटिंग नंबर घटता जाता है. कुछ यात्रियों की सीट कंफर्म भी हो जाती है. बताया जाता है कि अधिक से अधिक यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने के लिए क्रिस द्वारा काम किया जा रहा है. इसके तहत, वेटिंग टिकट लेने के थोड़ी देरी बाद कंफर्म होने की सूचना एडवांस में भेजी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.