Indian Railway Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का निर्णय लिया है. यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा.
1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से ट्रेन में एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी जाएगी. यात्रा की तारीख को छोड़कर, नई बुकिंग इसी समयसीमा के अनुसार होगी.
पहले से बुक टिकटों पर क्या होगा असर
संजय मनोचा ने यह भी स्पष्ट किया कि 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) के तहत की गई सभी बुकिंग वैध रहेंगी. हालांकि, 60 दिनों से अधिक समय की बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी.
ताज और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर कोई बदलाव नहीं
ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों पर, जहां पहले से ही कम एडवांस बुकिंग की समय सीमा लागू है, कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की बुकिंग सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.
Also Read: सोना फिर हो गया महंगा, चांदी भी 1000 रुपये चढ़ी, जानें आज का ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.