IRCTC/Indian Railways : यदि आप त्योहार के सीजन में (Diwali 2020, Chhath 2020) घर जाने की सोच रहे हैं तो यह बात आप जान लें…नहीं तो आप स्टेशन पर खडे रहेंगे और ट्रेन (Special Train) नहीं आएगी. जी हां… गुर्जर आंदोलन (Gurjar Aandolan 2020) का असर कई ट्रेनों पर पडा है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन की वजह से इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट (diverted trains) किया है.
यही नहीं कई ट्रेनों को तो रेलवे ने कैंसिल करने का फैसला लिया है. यदि आप भी वेस्टर्न रेलवे (western railways) रूट पर सफर करने जा रहे हैं तो उससे पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें जिससे आपको परेशानी ना हो. वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 02059/ 02060 रेलवे ने कोटा- हजरत निजामुद्दीन- कोटा स्पेशल ट्रेन जो 8 नवंबर को रवाना होने वाली थी उसे कैंसल करने का काम किया है.
यात्री कृपया ध्यान दें।
राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण, पश्चिम रेलवे की कुछ और ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया है। pic.twitter.com/0AhmuIFTSq
— Western Railway (@WesternRly) November 8, 2020
वेस्टर्न रेलवे का ट्वीट : वेस्टर्न रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ‘गुर्जर आंदोलन और किसान आंदोलन के कारण कुछ और ट्रेनों के रूट्स में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. वहीं गाड़ी संख्या 02059/ 02060 कोटा- हजरत निजामुद्दीन- कोटा स्पेशल ट्रेन जो 8 नवंबर के लिए कैंसिल किया गया है. इसके अलावा गाड़ी नंबर 09027/09028 बांद्रा-जम्मूतवी और जम्मूतवी-बांद्रा स्पेशल ट्रेन को 7 नवंबर के लिए रद्द किया गया था.
बदला रूट : राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन (Gujjar Reservation Movement) के कारण एक दर्जन रेलगाड़ियां बदले गए रूट प्लान के हिसाब से चल रहीं हैं. जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उसमे- New Delhi- Trivendrum special train, Mumbai Central special train, Amritsar-Bandraterminus Paschim special जैसी कई ट्रेनों का नाम शामिल है.
गुर्जर आंदोलन एवं किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई है।
कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और तदनुसार शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। pic.twitter.com/HEMzmWIXUj
— Western Railway (@WesternRly) November 7, 2020
यात्रियों की सुविधा के अनुसार ट्रेन : इधर दीवाली एवं छठ पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 नवंबर से 30 नवंबर तक इस्लामपुर एवं पूर्णिया कोर्ट से हटिया तथा दानापुर से टाटा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय रेलवे लिया है. 08624/08623 हटिया–इस्लामपुर पूजा स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 18623/18624 के समय एवं ठहराव (कुछ स्टेशन शामिल नहीं) के अनुसार चलेगी.अप एवं डाउन दोनों दिशा में यह पूजा स्पेशल नामकोम, टाटीसिलवई, सिल्ली, झालीदा, पंधाग, गझंडी तथा टेहटा स्टेशन पर नहीं रूकेगी.
Due to Gurjar Andolan & Kisan Agitation, few more trains have been diverted & certain trains have been short terminated and accordingly short originated.
In view of this,Train No. 09027 Bandra T. Jammu Tawi Festival Spl of tmw i.e. 07.11.2020 has been cancelled.
#WRUpdate pic.twitter.com/us0SVUHYqK
— Western Railway (@WesternRly) November 6, 2020
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.