Indian Railway : यात्री किराए से रेलवे को हुई बंपर कमाई, सवारियों की संख्या में 6 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे के आरक्षित यात्री खंड में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 56.05 करोड़ की तुलना में 59.61 करोड़ रही, जो कि 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
Indian Railway News In Hindi : भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से दिसंबर तक करीब नौ महीनों के दौरान यात्री किराए से बंपर कमाई की है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय रेलवे को अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान आरंभिक आधार पर यात्री किराए से कुल अनुमानित करीब 48,913 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. रेलवे की यह कमाई पिछले साल की कुल अनुमानित आमदनी से करीब 71 फीसदी अधिक है. पिछले साल वर्ष 2021 में अप्रैल से दिसंबर महीने के दौरान भारतीय रेलवे को यात्री किराए से अनुमानित आमदनी करीब 28,569 करोड़ रुपये की हुई थी.
आरक्षित खंड में यात्री संख्या में 6 फीसदी बढ़ोतरी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे के आरक्षित यात्री खंड में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 56.05 करोड़ की तुलना में 59.61 करोड़ रही, जो कि 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. वहीं, 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान आरक्षित यात्री सेगमेंट से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 26400 करोड़ रुपये की तुलना में 38483 करोड़ रुपये रहा है, जो कि 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है.
अनारक्षित टिकट बुकिंग में 137 फीसदी इजाफा
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अनारक्षित यात्री खंड से भारतीय रेलवे को भी अच्छी-खासी कमाई हुई है. बताया जा रहा है कि अनारक्षित यात्री खंड में टिकटों की बुकिंग में करीब 137 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अनारक्षित यात्री खंड में एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान बुक कराए गए यात्री टिकटों की अनुमानित संख्या पिछले साल के 16968 की तुलना में 40,197 है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 137 फीसदी अधिक है. इसके साथ ही, अनारक्षित यात्री खंड में एक अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि में राजस्व आमदनी पिछले साल के 2169 करोड़ की तुलना में 10,430 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 381 फीसदी अधिक है.
Also Read: Indian Railways News : अनलॉक पीरियड में पटरी पर लौट रही रेलवे की कमाई, जुलाई से सितंबर तक यात्री सेवाओं से बढ़ी आमदनी
माल ढुलाई से होने वाली आमदनी में भी वृद्धि
इसके अलावा, वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों के दौरान रेलवे की माल ढुलाई पिछले वर्ष की इसी अवधि की माल ढुलाई और कमाई से अधिक हो गई है. रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान संचयी आधार पर, पिछले साल की 1029.96 मीट्रिक टन की माल ढुलाई के मुकाबले 1109.38 मीट्रिक टन की माल ढुलाई की. इसमें पिछले वर्ष की माल ढुलाई की तुलना में 8 प्रतिशत का सुधार हुआ है. रेलवे ने पिछले वर्ष की 104040 करोड़ रुपये की तुलना में 120478 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत का सुधार हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.