Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने झारखंड को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. पहली ट्रेन रांची से पटना के बीच चलेगी. हजारीबाग के रास्ते चलने वाली यह ट्रेन अभी 7 घंटे में रांची से पटना पहुंचेगी. अपने ही देश में बनी इस अत्याधुनिक ट्रेन की हर राज्य में डिमांड है. झारखंड की राजधानी रांची से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 अप्रैल को रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसको हरी झंडी दिखायें, ऐसा कहा जा रहा है.
भारतीय रेलवे के सूत्रों की मानें, तो यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह सबसे ज्यादा स्पीड से चलने वाली ट्रेन भी है. इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन के लिए 32 इंच की टीवी भी लगी है. इसके अलावा और भी कई सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन में दी गयी है, जिसने इसे लोकप्रिय बना दिया है. देश में इस वक्त 10 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं.
भारत में वर्ष 2019 में सबसे पहले देश की राजधानी नयी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. अब तक 10 रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. जल्दी ही रांची से हावड़ा और रांची से पटना के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है. आइए, जानते हैं कि देश में किन रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं और उनका किराया कितना है.
-
ट्रेन का रूट|Route: देश की राजधानी नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली नयी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद स्टेशनों पर रुकती है.
-
ट्रेन की समय सारिणी|Schedule and timings: यह ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह 6 बजे खुलती है और दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंच जाती है. फिर 3 बजे वाराणसी स्टेशन से रवाना होती है और रात के 11 बजे नयी दिल्ली स्टेशन पहुंचा देती है. वाराणसी से नयी दिल्ली की यात्रा पहले 13 घंटे में पूरी होती थी, जो अब महज 8 घंटे में हो जाती है. नयी दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार और गुरुवार को नहीं चलती.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: इस ट्रेन से यात्रा करने वालों को न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 3,000 रुपये चुकाने होते हैं. यानी ट्रेन का किराया 1,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच है.
-
ट्रेन का रूट|Route: नयी दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने दिल्ली से कटरा की यात्रा का समय बहुत कम कर दिया है. पहले ट्रेन से कटरा जाने में साढ़े 9 घंटे लगते थे, अब लोग 8 घंटे में पहुंच जाते हैं. रास्ते में यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में रुकती है. इस ट्रेन को भारत का पहला शाकाहारी ट्रेन (Vegetarian Train) भी कहा जाता है. बता दें इस ट्रेन में भोजन या नाश्ता में किसी प्रकार का मीट या अंडा नहीं परोसा जाता.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है. सुबह 6 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस नयी दिल्ली स्टेशन से खुलती है और दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचा देती है. फिर कटरा से यही ट्रेन 3 बजे रवाना होती है और रात के 11 बजे नयी दिल्ली स्टेशन पहुंच जाती है.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: नयी दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया भी एक हजार रुपये से तीन हजार रुपये की बीच है.
ट्रेन का रूट|Route: गुजरात की राजधानी गांधीनगर और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सितंबर 2022 में लांच किया गया था. यह ट्रेन सूरत, बड़ोदरा जंक्शन और अहमदाबाद जंक्शन पर रुकती है. गुजरात और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली यह सबसे तेज ट्रेन है. पहले मुंबई से गांधीनगर जाने में ट्रेनों को करीब 9 घंटे लगते थे. वंदे भारत से लोग 6 घंटे से भी कम समय में पहुंच जाते हैं.
समय सारिणी|Schedule and timings: रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई और मुंबई से गांधीनगर के बीच चलती है.
टिकट की कीमत|Ticket cost: ऊपर की दो वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में इसका किराया थोड़ा कम है. इस ट्रेन में सफर करने पर आपको 1,000 से 2,000 रुपये के बीच किराया का भुगतान करना पड़ सकता है.
-
ट्रेन का रूट|Route: नयी दिल्ली से हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाली रूट पर अक्टूबर 2022 में नयी दिल्ली-अंब अंदौरा (हिमाचल प्रदेश) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गयी थी. नयी दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के उना स्थित अंब अंदौरा के बीच यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर रुकती है.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलती. नयी दिल्ली स्टेशन से यह सुबह 5:50 बजे खुलती है और दिन में 11 बजे अंब अंदौरा पहुंचा देती है. फिर अंब अंदौरा से 1 बजे खुलती है और शाम 6:25 बजे नयी दिल्ली पहुंचा देती है. इस ट्रेन से नयी दिल्ली से हिमाचल की यात्रा 5 घंटे 25 मिनट में पूरी हो जाती है.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: नयी दिल्ली-अंब अंदौरा तक की यात्रा के लिए आपको अधिकतम 2,000 रुपये चुकाना पड़ता है. न्यूनतम किराया 1,000 रुपये है.
-
ट्रेन का रूट|Route: दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नवंबर 2022 में लांच हुई थी. चेन्नई और मैसुरु के बीच यह ट्रेन कटपडी और बेंगलुरु स्टेशनों पर रुकती है.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: बुधवार को छोड़कर सभी दिन यह ट्रेन चलती है. चेन्नई से ट्रेन सुबह 5:50 बजे रवाना होती है और दिन में 12:20 बजे मैसुरु जंक्शन पहुंच जाती है. फिर 1:05 बजे मैसुरु से खुलती है और शाम 7:30 बजे चेन्नई पहुंच जाती है. ट्रेन की यात्रा का समय करीब साढ़े 6 घंटे है.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: इस ट्रेन में यात्रा करने वालों को एक हजार से 2 हजार रुपये के बीच किराया चुकाना होता है. यानी न्यूनतम किराया 1,000 रुपये और अधिकतम किराया 2,000 रुपये.
-
ट्रेन का रूट|Route: महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलने वाली नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिसंबर 2022 में लांच हुई थी. यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच चलती है और रास्ते में रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में रुकती है.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में सभी 6 दिन चलती है. नागपुर से यह दिन में 2:05 बजे खुलती है और रात को 7:35 बजे बिलासपुर पहुंच जाती है. बिलासपुर से यही ट्रेन शाम 6:45 बजे खुलती है और आधी रात के बाद 12:15 बजे नागपुर पहुंचा देती है. ट्रेन को नागपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से नागपुर की दूरी तय करने में साढ़े पांच घंटे लगते हैं.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए कम से कम 1,000 रुपये का टिकट कटाना पड़ता है, जबकि अधिकतम किराया 2,000 रुपये है.
-
ट्रेन का रूट|Route: पश्चिम बंगाल के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत दिसंबर 2022 में की. बिहार के रास्ते हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली यह ट्रेन बोलपुर (शांतिनिकेतन), मालदा टाउन और बारसोई में रुकती है.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को नहीं चलती. सप्ताह में यह ट्रेन भी अन्य वंदे भारत की तरह 6 दिन ही चलती है. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की यात्रा 7 से 8 घंटे में पूरी हो जाती है. यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 5:55 बजे खुलती है और दिन में 1:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचा देती है. यही ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दिन में 3:05 बजे खुलती है और रात को 10:35 बजे हावड़ा पहुंचा देती है.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: इस ट्रेन के लिए भी न्यूनतम 1,000 रुपये किराया रखा गया है. इस रूट पर अधिकतम किराया 2,000 रुपये है.
-
ट्रेन का रूट|Route: सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस की वजह से दक्षिण भारत के इन दो शहरों की यात्रा का समय दो घंटे तक कम हो गया है. सेमी हाई स्पीड यह ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा जंक्शन और राजमुंदरी में रुकती है.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलती है. शनिवार को इसका परिचालन नहीं होता. ट्रेन दिन में 3 बजे सिकंदराबाद से खुलती है और रात के 11:30 बजे विजाग यानी विशाखापत्तनम पहुंचा देती है. यहां से यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे खुलती है और दिन में 2:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचा देती है. इस तरह यह ट्रेन महज 8 घंटे में अपनी यात्रा पूरी कर लेती है.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 3,000 रुपये का भुगतना करना पड़ता है.
-
ट्रेन का रूट|Route: मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दादर, कल्याण, पुणे और कुरदुवाड़ी स्टेशनों पर रुकती है.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है. बुधवार को इसका परिचालन नहीं होता. मुंबई से ट्रेन शाम को 4:05 बजे रवाना होती है और रात के 10:40 बजे सोलापुर पहुंच जाती है. यह टीर्ेन सुबह 6:05 बजे सोलापुर से खुलती है और दिन में 12:35 बजे मुंबई पहुंच जाती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई से सोलापुर की यात्रा 6 घंटे 35 मिनट में पूरी हो जाती है.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई से सोलापुर और सोलापुर से मुंबई जाने के लिए 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक का किराया चुकाना होता है.
-
ट्रेन का रूट|Route: मुंबई-शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में ठाणे और नासिक रोड स्टेशनों पर रुकती है.
-
समय सारिणी|Schedule and timings: मुंबई-शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलती है. मुंबई से सुबह 6:20 बजे चलकर यह ट्रेन दिन में 11:40 बजे शिर्डी पहुंच जाती है. शिर्डी से शाम 5:25 बजे ट्रेन खुलती है और रात के 10:50 बजे मुंबई पहुंच जाती है. इस तरह सिद्धिविनायक की नगरी मुंबई से साईं बाबा की नगरी शिर्डी तक जाने में 5 घंटे 20 मिनट लगते हैं.
-
टिकट की कीमत|Ticket cost: मुंबई-शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा का किराया 1,000 रुपये से 2,000 रुपये के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.