Indian Railways: भारतीय रेलवे दे रहा 6000 रुपये जीतने का मौका? जानें क्या है सच

सोशल मीडिया में भारतीय रेलवे को लेकर जो खबर तेजी से वायरल हो रही है, उसमें दावा किया जा रहा है कि इंडियन रेलवे लोगों को 6000 रुपये जीतने का मौका दे रही है. मैसेज में एक सवाल भी दिया गया है, जिसमें पूछा गया कि भारतीय रेल की ओर से यात्रियों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है?

By ArbindKumar Mishra | November 2, 2022 8:48 PM
an image

भारतीय रेलवे को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने एक लकी ड्रॉ निकाला है, जिसमें लोगों के लिए 6000 रुपये जीतने का पूरा मौका है. अगर आपने भी ऐसी कोई खबर पढ़ी है या आपके मोबाइल पर ऐसा कोई मैसेज आया है, तो आइये इस वायरल मैसेज का सच क्या है, यह जानें.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा

सोशल मीडिया में भारतीय रेलवे को लेकर जो खबर तेजी से वायरल हो रही है, उसमें दावा किया जा रहा है कि इंडियन रेलवे लोगों को 6000 रुपये जीतने का मौका दे रही है. मैसेज में एक सवाल भी दिया गया है, जिसमें पूछा गया कि भारतीय रेल की ओर से यात्रियों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है? सवाल का जवाब देकर 6000 रुपये का लॉटरी जीत सकते हैं.

Also Read: Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन को जल्द मिलेगा इलेक्ट्रिक इंजन, भारतीय रेलवे कर रहा है ये खास तैयारी

क्या है वायरल मैसेज का सच

भारतीय रेलवे को लेकर मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने मैसेज की पड़ताल की. पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल का फोटो शेयर किया और बताया, यह पूरी तरह से फेक है. इंडियन रेलवे की ओर से ऐसी कोई भी स्कीम नहीं चलायी जा रही है. पीआईबी ने लोगों से आग्रह किया कि इस नकली लॉटरी के मैसेज को किसी से भी शेयर न करें.

Also Read: Fact Check: मोदी सरकार सभी को दे रही 5000 रुपये की आर्थिक सहायता ? जानें क्या है सच
Also Read: Fact Check: क्या मोबाइल सिम या कनेक्शन लेने के लिए जरूरी है आधार कार्ड ? जान लें ये काम की बात

Exit mobile version