Good News: 80 हजार रेलवे कर्मचारियों की पदोन्नति, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान
नयी व्यवस्था के तहत कर्मचारियों का ग्रुप A तक प्रमोशन हो सकता है. प्रमोशन के साथ कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी.
Indian Railways News: मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे के 80,000 कर्मचारियों को बंपर गिफ्ट दिया है. दरअसल, इंडियन रेलवे ने विभाग में काम करनेवाले सुपरवाइजर कैटेगरी के कर्मचारियों के प्रमोशन की नयी व्यवस्था को मंजूरी दे दी है. नयी व्यवस्था के तहत कर्मचारियों का ग्रुप A तक प्रमोशन हो सकता है. प्रमोशन के साथ कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी.
Thanks to PM @narendramodi Ji for giving opportunities for promotion to 80,000 supervisors of @RailMinIndia. pic.twitter.com/XWmZe7dA5E
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 17, 2022
Indian Railway के सुपरवाइजरी कैडर को ग्रुप ए अधिकारियों के बराबर उच्च वेतनमान तक पहुंचने का मौका मिलेगा. इसके लिए रेलवे ने एक नया प्रावधान लागू किया. नये प्रावधान के जरिये रेलवे के 80 हजार कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इन सभी कर्मचारियों की सैलरी लंबे समय से नहीं बढ़ी थी. रेलवे द्वारा लिये गए इस फैसले के बाद कर्मचारियों की सैलरी में हजारों का इजाफा होगा. रेलवे के इस फैसले से विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में ढाई हजार से 4 हजार रुपये प्रति महीने तक का इजाफा होगा. इस तरह अगर देखें, तो साल भर में रेल कर्मचारियों सैलरी 48 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.