13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway ने यात्रियों को दिया तोहफा, 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways Latest Update नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने होली को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है. यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए उत्तर रेलवे ने 18 जोड़े होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अपने एक बयान में उत्तर रेलवे ने कहा है कि विभिन्न जगहों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. साथ ही बयान में यह भी कहा गया है ट्रेन में सफर करने के लिए कोरोनावायरस गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा.

  • भारतीय रेलवे ने 18 जोड़े होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की.

  • दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मुंबई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.

  • होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी.

Indian Railways Latest Update नयी दिल्ली : इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने होली को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है. यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए उत्तर रेलवे ने 18 जोड़े होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अपने एक बयान में उत्तर रेलवे ने कहा है कि विभिन्न जगहों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. साथ ही बयान में यह भी कहा गया है ट्रेन में सफर करने के लिए कोरोनावायरस गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि होली के दौरान लोगों के घर लौटने कारण ट्रेनों में काफी भीड़ होने की संभावना है. इसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 21 मार्च से 31 मार्च तक देश केक विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि ये होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, जहरत निजामुद्दीन और नयी दिल्ली सहित कई स्टेशनों से खुलेंगे.

गंगल ने बताया कि करीब 18 जोड़े स्पेशल ट्रेन चलाये जायेंगे और इनमें से कुछ तो दैनिक और कुछ विशेष दिनों पर चलेंगे. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के लिए भी होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. टाटानगर, हावड़ा और कोलकाता से भी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. ये ट्रेनें भागलपुर और पटना तक जायेंगी. उम्मीद है इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को सुविधा होगा.

Also Read: Indian Railway News : जब अचानक ट्रैक पर उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस, फिर जानें क्या हुआ
यहां देखें पूरी लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 03419, भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल (दैनिक)

  • ट्रेन नंबर 03420, मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल (दैनिक)

  • ट्रेन नंबर 03023, हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज (दैनिक)

  • ट्रेन नंबर 03024, गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज (दैनिक)

  • ट्रेन नंबर 02315, कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल (गुरुवार)

  • ट्रेन नंबर 02316, उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल (सोमवार)

  • ट्रेन नंबर 03165, कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल (शनिवार)

  • ट्रेन नंबर 03166, सीतामढ़ी-खोलकटा स्पेशल (रविवार)

  • ट्रेन नंबर 03501, हल्दिया-आसनसोल स्पेशल (रविवार को छोड़कर)

  • ट्रेन नंबर 03502, आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर)

  • ट्रेन नंबर 02361, आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल (रविवार)

  • ट्रेन नंबर 02362, CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल (बुधवार)

  • ट्रेन नंबर 03002, सिउड़ीवाड़ा स्पेशल (दैनिक)

  • ट्रेन नंबर 03506, आसनसोल-दीघा स्पेशल (रविवार)

  • ट्रेन नंबर 03505, दीघा-आसनसोल स्पेशल (रविवार)

  • ट्रेन नंबर 03417, दीघा-मालदा टाउन स्पेशल (गुरुवार)

  • ट्रेन नंबर 03418, मालदा टाउन-दीघा स्पेशल (गुरुवार)

  • ट्रेन नंबर 03425, मालदा टाउन-सूरत स्पेशल (शनिवार)

  • ट्रेन नंबर 03415, मालदा टाउन-पटना स्पेशल (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)

  • ट्रेन नंबर 03416, पटना-मालदा टाउन स्पेशल (गुरुवार, शनिवार और सोमवार)

  • ट्रेन नंबर 03511, टाटानगर-आसनसोल स्पेशल (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)

  • ट्रेन नंबर 03512, आसनसोल-टाटानगर स्पेशल (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)

  • ट्रेन नंबर 03509, आसनसोल-गोंडा स्पेशल (सोमवार)

  • ट्रेन नंबर 03510, गोंडा-आसनसोल स्पेशल (बुधवार)

  • ट्रेन नंबर 03507, आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल (शुक्रवार)

  • ट्रेन नंबर 03508, गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल (शनिवार)

  • ट्रेन नंबर 02335, भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल (दैनिक)

  • ट्रेन नंबर 02336, लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल (दैनिक)

  • ट्रेन नंबर 03402, दानापुर-भागलपुर स्पेशल (दैनिक)

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें