Indian Railways Latest Updates/ IRCTC : रेलवे ने 50 नई ट्रेनों को चलाने का किया ऐलान, बिहार-यूपी सहित इन राज्यों को फायदा, देखें पूरी लिस्ट और टाइम टेबल
Indian Railways Latest Updates/IRCTC News : कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई आनंदविहार- मुज्जफरपुर गरीबरथ समेत लंबी दूरी की 32 ट्रेनों के संचालन को रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. ये ट्रेनें अगले हफ्ते से नियमित सफर पर चल पड़ेंगी. इससे इनके रुट के यात्रियों को सहूलित होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यात्रियों का सफर सस्ता, सुरक्षित और आरामदेह होगा.
Indian Railways Latest Updates/IRCTC News : कोरोना महामारी के कारण रोक दी गई आनंदविहार- मुज्जफरपुर गरीबरथ समेत लंबी दूरी की 32 ट्रेनों के संचालन को रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. ये ट्रेनें अगले हफ्ते से नियमित सफर पर चल पड़ेंगी. इससे इनके रुट के यात्रियों को सहूलित होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यात्रियों का सफर सस्ता, सुरक्षित और आरामदेह होगा.
विभिन्न स्थानों के लिए चलने वाली 32 एक्सप्रेस/मेल ट्रेन में मुख्य रूप से मुंबई सेंट्रल निजामुददीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 3 जुलाई से चलेगी तो ट्रेन संख्या 04338 शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल यात्रियों की राह आसान करने के लिए शुक्रवार से चलने लगी.
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04337 सीतापुर सिटी- शाहजहांपुर अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल3 जुलाई से चलेगी तो ट्रेन संख्या04270 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी स्पेशल 5 जुलाई से, वापसी दिशा में भी इसी दिन से ट्रेन संख्या 04269 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल चलेगी. वाराणसी से ही एक अन्य ट्रेन आनंद विहार के लिए चलेगी.
ट्रेन संख्या 04249 वाराणसी-आनंदविहार गरीबरथ स्पेशल 8 जुलाई से चलेगी. वापसी दिशा में यह ट्रेन 04250 आनंदविहार- वाराणसी गरीबरथ स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी. एक अन्य गरीब रथ स्पेशल 7 जुलाई से ही आनंद विहार-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी.
ट्रेन संख्या 04060 आनंदविहार- मुज्जफरपुर गरीबरथ स्पेशल 7 जुलाई से और वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04059 मुज्जफरपुर- आनंदविहार गरीबरथ स्पेशल 9 जुलाई से ट्रैक पर उतरेगी.
ताज एक्सप्रेस पांच जुलाई से चलने लगेगी. ट्रेन संख्या 04062 नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस स्पेशल 5 जुलाई से चलेगी. इसी दिन ट्रेन संख्या 04061 झांसी – नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस स्पेशल 5 जुलाई से ट्रैक पर उतर जाएगी.
वे ट्रेन जो अगले सप्ताह से चलने लगेंगी
-04064 निजामुदृदीन-भुसावल स्पेशल 9 जुलाई.
-04063 भुसावल-निजामुदृदीन स्पेशल 11 जुलाई.
-02410 निजामुदृदीन-रामगढ़ स्पेशल 5 जुलाई.
-02409 रामगढ़- निजामुदृदीन स्पेशल 7 जुलाई.
-04066 आनंदविहार-हल्दिया स्पेशल 6 जुलाई.
-04065 हल्दिया-आनंदविहार स्पेशल 8 जुलाई.
-04067 नई दिल्ली-अमृतसर शाने-पंजाब स्पेशल 6 जलाई.
-04068 अमृतसर- नई दिल्ली शाने-पंजाब स्पेशल 6 जुलाई.
-04070 आनंदविहार-जोगबनी स्पेशल 5 जुलाई.
-04069 जोगबनी-आनंदविहार स्पेशल 6 जुलाई.
-04033 दिल्ली-कटरा जम्मू मेल स्पेशल 5 जुलाई.
-04034 कटरा-दिल्ली जम्मू मेल स्पेशल 6 जुलाई.
-04072 नई दिल्ली-पुडुचेरी स्पेशल 11 जुलाई.
-04071 पुडुचेरी-नई दिल्ली स्पेशल 14 जुलाई.
-04074 आनंद विहार-गया स्पेशल 10 जुलाई.
-04073 गया- आनंद विहार स्पेशल 11 जुलाई.
-04077 दिल्ली-पठानकोट स्पेशल 5 जुलाई.
-04078 पठानकोट- दिल्ली स्पेशल 6 जुलाई.
-04314 बरेली-एलटीसी मुम्बई स्पेशल 10 जुलाई.
-04313 एलटीसी-बरेली मुम्बई स्पेशल 12 जुलाई.
-04560 चंडीगढ़-कोचूवेली केरला सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 7 जुलाई.
-04559 कोचूवेली-चंडीगढ़ केरला सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 10 जुलाई.
-04561 चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी स्पेशल 5 जुलाई.
-04562 अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी स्पेशल 5 जुलाई.
-04564 चंडीगढ़-मडगांव स्पेशल 5 जुलाई.
-04563 मडगांव-चंडीगढ़ स्पेशल 7 जुलाई.
-04535 कालका-कटरा स्पेशल 6 जुलाई.
-04536 कटरा-कालका स्पेशल 7 जुलाई.
-04534 अम्बाला-बरौनी हरिहर स्पेशल 6 जुलाई.
-04533 बरौनी-अम्बाला हरिहर स्पेशल 8 जुलाई.
-04566 कालका-सांई नगर सिरडी स्पेशल 8 जुलाई.
-04565 सांई नगर-कालका सिरडी स्पेशल 10 जुलाई.
-04688 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ स्पेशल 7 जुलाई.
-04687 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ स्पेशल 8 जुलाई.
-04690 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ स्पेशल 11 जुलाई.
-04689 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल 13 जुलाई.
-04692 अमृतसर-नांदेड स्पेशल 5 जुलाई.
-04691 नांदेड-अमृतसर स्पेशल 7 जुलाई.
-04694 जम्मूतवी-कानपुर स्पेशल 6 जुलाई.
-04693 कानपुर-जम्मूतवी स्पेशल 7 जुलाई.
-04696 अमृतसर-कोचूवेली स्पेशल 11 जुलाई.
-04695 कोचूवेली-अमृतसर स्पेशल 14 जुलाई.
-04698 जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल 9 जुलाई.
-04697 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 11 जुलाई.
-04656 कटरा-गाजीपुर सिटी स्पेशल 15 जुलाई.
-04655 गाजीपुर-कटरा सिटी स्पेशल 16 जुलाई.
-04684 अमृतसर-लालकुंआ स्पेशल 10 जुलाई.
-04683 लालकुंआ-अमृतसर स्पेशल 10 जुलाई.
-04624 फिरोजपुर-छिंदवाडा पातालकोट स्पेशल 5 जुलाई.
-04623 छिंदवाडा-फिरोजपुर पातालकोट स्पेशल 6 जुलाई.
-04663 देहरादून-अमृतसर स्पेशल 7 जुलाई.
-04664 अमृतसर-देहरादून स्पेशल 6 जुलाई.
-04681 नई दिल्ली-जलंधर सिटी इंटरसिटी स्पेशल 5 जुलाई.
-04682 जलंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी स्पेशल 6 जुलाई.
-04666 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी स्पेशल 5 जुलाई.
-04666 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी स्पेशल 6 जुलाई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.